N1Live National दिल्ली में प्रदूषण रोकने के लिए पराली पर बायो डी-कंपोजर का छिड़काव
National

दिल्ली में प्रदूषण रोकने के लिए पराली पर बायो डी-कंपोजर का छिड़काव

Bio de-composer sprayed on stubble to prevent pollution in Delhi

नई दिल्ली, 3 अक्टूबर । दिल्ली में पराली को गलाने के लिए बायो डी-कंपोजर के छिड़काव की शुरुआत की गई। यह शुरुआत गुरुवार को दिल्ली के ग्रामीण क्षेत्र पल्ला से आरंभ हुई। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के मुताबिक दिल्ली सरकार इस साल पांच हजार एकड़ से ज्यादा खेतों में निशुल्क बायो डी-कंपोजर का छिड़काव करेगी। बायो डी-कंपोजर के छिड़काव के लिए 11 टीमों का गठन किया गया है।

दिल्ली में बासमती और गैर बासमती धान के सभी खेतों में सरकार की तरफ से निशुल्क बायो डी-कंपोजर का छिड़काव किया जाएगा। डी-कंपोजर के छिड़काव के लिए अभी तक दिल्ली के 841 किसानों ने फार्म भरा है।

पर्यावरण मंत्री ने बताया कि दिल्ली में ठंड के मौसम में बढ़ने वाले प्रदूषण की समस्या के समाधान के लिए दिल्ली सरकार ने 21 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान बनाया है। दिल्ली के प्रदूषण स्तर में करीब 34.6 फीसद की कमी आई है। 2016 में प्रदूषित दिनों की संख्या जहां 243 थी, वह 2023 में घटकर 159 हो गई है। ठंड के मौसम में पराली जलना भी प्रदूषण को बढ़ाने में एक अहम भूमिका निभाता है। ऐसे में इस समस्या पर समय रहते उचित कदम उठाए जा सकें, इसलिए सरकार ने पिछले साल की तरह इस बार भी पराली गलाने के लिए खेतों में बायो डी-कंपोजर का निशुल्क छिड़काव शुरू किया है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली के कुछ हिस्सों में धान की खेती की जाती है। यहां पराली से प्रदूषण न हो, इसलिए पिछले साल बायो डी-कंपोजर का निशुल्क छिड़काव किया गया था। इसका परिणाम सकारात्मक रहा था। इससे पराली गल गई और खेत की उपजाऊ क्षमता में भी बढ़ोतरी देखी गई। किसानों के सामने एक समस्या यह भी रहती है कि धान की फसल की कटाई और गेहूं की बुवाई के बीच में समय अंतराल कम होता है। सरकार समय रहते अभी से इस काम में जुट गई है, ताकि सारी कवायद में देरी भी न हो और किसानों को बेहतर परिणाम भी मिल सके।

गोपाल राय ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन किसानों ने फॉर्म भर दिए हैं, उनके खेतों में जल्द से जल्द बायो डी-कंपोजर का छिड़काव करा दिया जाए। बायो डी-कंपोजर के छिड़काव के लिए अभी तक 841 किसानों ने फॉर्म भरा है। इस फार्म में किसानों की डिटेल, कितने एकड़ खेत में छिड़काव करवाना चाहते हैं और फसल कटने का समय, यह रिकॉर्ड शामिल हैं। इस साल पूसा संस्थान बायो डीकंपोजर पाउडर दिल्ली सरकार को मुहैया करा रहा है। इस बार दिल्ली सरकार ने सीधे पूसा से बायो डी-कंपोजर का पाउडर खरीदा है। उनकी निगरानी में ही यह छिड़काव शुरू किया गया है।

Exit mobile version