N1Live National सैम पित्रोदा के बयान पर भड़की भाजपा, कहा- राहुल गांधी और उनकी पार्टी के नेताओं से यही है अपेक्षा
National

सैम पित्रोदा के बयान पर भड़की भाजपा, कहा- राहुल गांधी और उनकी पार्टी के नेताओं से यही है अपेक्षा

BJP got angry on Sam Pitroda's statement, said- this is what is expected from Rahul Gandhi and his party leaders

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के ‘चीन हमारा दुश्मन नहीं’ वाले बयान पर अब सियासत तेज हो गई है। सैम पित्रोदा के बयान पर भाजपा प्रवक्ता सरदार आरपी सिंह की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की पार्टी के नेताओं से क्या ही अपेक्षा की जा सकती है।

बात करते हुए भाजपा प्रवक्ता सरदार आरपी सिंह ने कहा, “कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा और राहुल गांधी से क्या ही अपेक्षा कर सकते हैं। उन्होंने चीन के साथ एक एमओयू साइन कर रखे हैं, इसलिए कांग्रेस के नेता या उनके (राहुल गांधी) जो सलाहकार हैं, उनसे ऐसी ही भाषा की अपेक्षा की जा सकती है।”

भाजपा प्रवक्ता ने गौरव गोगोई की पत्नी के पूर्व ‘बॉस’ के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने को लेकर उन्होंने कहा, “डॉक्टर शेख पर एफआईआर दर्ज की गई है और अपेक्षा करते हैं कि जांच पूरी होगी। इस जांच से पता लगेगा कि राष्ट्रीय हित के विरोध में कौन काम कर रहा था, क्योंकि यह नेशनल सिक्योरिटी का मामला है और इसलिए जांच होना जरूरी है।”

उन्होंने दिल्ली में यमुना नदी की सफाई और पावर कट के मुद्दे पर कहा, “अगर दिल्ली में कहीं भी पावर कट हुआ हो तो बताएं, सिर्फ जानबूझकर उनके (आतिशी) द्वारा झूठ कहा जा रहा है। पिछले 10 साल में आम आदमी पार्टी ने यमुना की सफाई नहीं की। हमने चुनाव से पहले वादा किया था कि अगले पांच साल में यमुना साफ करके उसे साबरमती जैसा बनाएंगे और जो लोग यमुना में स्नान करना चाहते हैं, वह स्नान भी कर पाएंगे।”

सरदार आरपी सिंह ने दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम पर कहा, “हमारी पार्टी में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर विवाद नहीं है। एक-दो दिन के अंदर मुख्यमंत्री का चेहरा तय हो जाएगा और शपथ भी हो जाएगी।”

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से खास बातचीत में कहा था कि भारत को अपनी मानसिकता बदलने की जरूरत है और यह धारणा छोड़ने की जरूरत है कि चीन हमारा दुश्मन है।

Exit mobile version