N1Live Haryana तीसरी बार भी हरियाणा में भाजपा की सरकार बनेगी : मुख्यमंत्री नायब सैनी
Haryana National

तीसरी बार भी हरियाणा में भाजपा की सरकार बनेगी : मुख्यमंत्री नायब सैनी

BJP government will be formed in Haryana for the third time: Chief Minister Nayab Saini

छछरौली, 18 अगस्त हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रविवार को छिछरौली में थे। यहां एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा हरियाणा में तीसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। कांग्रेस में दो गुट हैं, एक तरफ सुरजेवाला-शैलजा और दूसरी तरफ बाबू-बेटा। इनकी लड़ाई लूट का पैसा बांटने-खाने की है।

उन्होंने कहा कि मैं पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा से कहना चाहता हूं कि अब आप सत्ता में आने के सपने देखते रह जाएंगे और भाजपा तीसरी बार सरकार बनाएगी। भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा अपनी किताब-कॉपी उठा लें और हरियाणा की जनता को हिसाब दें। मैं भी बताऊंगा कि हरियाणा में किसने कितना रोजगार दिया है।

सैनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि जबसे आचार संहिता लगी है‌ तब से कहीं कांग्रेस दिखाई नहीं दे रही। ये हुड्डा पिता-पुत्र सिस्टम को बिगाड़ने वाले लोग हैं, सिस्टम बनाने वाले लोग नहीं हैं। जब वे मुख्यमंत्री थे और केंद्र में भी कांग्रेस की सरकार थी तब एमएसपी लागू करने से किसने इनको रोक रखा था। इनकी मंशा ही नहीं थी। हमने हर फसल को एमएसपी पर खरीदने का फैसला करके दिखा दिया है कि हम किसान के साथ हैं।

सैनी ने आगे कहा कि केंद्र और राज्य दोनों जगह कांग्रेस की सरकार थी और भूपेंद्र हुड्डा प्रदेश के मुख्यमंत्री थे। तब स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को लागू क्यों नहीं किया। इनकी मंशा कभी भी किसानों का भला करने की नहीं थी। इनकी सोच भ्रष्टाचार करके किसानों की जमीन और पैसे हड़पने की थी। भाजपा सरकार में आज हरियाणा के 50 लाख परिवारों को 500 रुपए में सिलेंडर मिल रहा है। 3 लाख से ज्यादा बुजुर्गों के खाते में 3,000 रुपए की पेंशन आ रही है।

Exit mobile version