N1Live National सोमवार को दिल्ली से पटना लौटेंगे नवनियुक्त भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, स्वागत की तैयारी
National

सोमवार को दिल्ली से पटना लौटेंगे नवनियुक्त भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, स्वागत की तैयारी

BJP leader Shazia Ilmi held AAP MLA and administration responsible for the death of students in Delhi coaching accident.

पटना, 28 जुलाई । बिहार भाजपा के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल सोमवार को दिल्ली से पटना लौटेंगे। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता उनके भव्य स्वागत की तैयारी में लगे हैं।

बिहार भाजपा के नव नियुक्त अध्यक्ष दिलीप जायसवाल सोमवार को दिल्ली से पटना पहुंचेंगे। पटना एयरपोर्ट से वो सीधे प्रदेश कार्यालय जाएंगे। जहां पर निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष एवं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी उनको पदभार ग्रहण कराएंगे। पटना पहुंचने पर उनके भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है। प्रदेश कार्यालय में पार्टी की स्वागत समिति की बैठक हुई और उसमें दिलीप घोष के स्वागत और अभिनंदन समारोह को लेकर रूपरेखा तैयार की गई।

एयरपोर्ट पर पार्टी के कार्यकर्ता ढोल-नगाड़े के साथ उनका स्वागत करेंगे। यहां से वे शेखपुरा मोड़, पटेल भवन, राजवंशी नगर, पुनाई चौक, न्यू म्यूजियम, माउंट कार्मेल स्कूल, श्रम नियोजन भवन, आयकर गोलंबर होते हुए प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे। इस दौरान इन स्थानों पर नव नियुक्त अध्यक्ष के स्वागत के लिए स्वागत प्वाइंट बनाये गए हैं, जहां विभिन्न प्रकोष्ठों, मोर्चा और मंच के नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा।

भाजपा कार्यालय को सजाया गया है और कई तरह की मिठाइयां बन रही हैं। स्वागत और अभिनंदन समारोह में बिहार के सभी जिलों से भाजपा के नेता भाग लेंगे। इस समारोह में बिहार के सभी सांसद, विधायक, मेयर, उप मेयर भी शामिल होंगे। नव नियुक्त अध्यक्ष के स्वागत के लिए झंडे बैनर से पटना शहर को पाट दिया गया है।

स्वागत समिति की बैठक में पार्टी के प्रदेश महामंत्री जगन्नाथ ठाकुर, मिथिलेश तिवारी, राजेश कुमार वर्मा, शिवेश राम, प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह, ललिता कुशवाहा, संतोष पाठक, प्रदेश मंत्री संजय गुप्ता, संतोष रंजन राय, रीता शर्मा, मुख्यालय प्रभारी अरविंद शर्मा, दिलीप मिश्रा, सह कोषाध्यक्ष नितिन अभिषेक, आशुतोष शंकर सिंह, प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी प्रभात मालाकार, सजल झा, सह कार्यालय मंत्री डॉ. सुग्रीव, ज्ञानप्रकाश ओझा, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष भारतेंदु मिश्रा, किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष मनोज सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version