N1Live National ओल्ड राजेंद्र नगर में छात्रों की मौत को लेकर राष्ट्रीय प्रवासी मंच ने दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल की याचिका
National

ओल्ड राजेंद्र नगर में छात्रों की मौत को लेकर राष्ट्रीय प्रवासी मंच ने दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल की याचिका

Rashtriya Pravasi Manch filed petition in Delhi High Court regarding the death of students in Old Rajendra Nagar.

नई दिल्ली, 28 जुलाई । राष्ट्रीय प्रवासी मंच ने दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में आईएएस की तैयारी करने वाले छात्रों की मौत के संदर्भ में दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है।

मंच के वकील एपी सिंह ने कहा, “शनिवार को ओल्ड राजेंद्र नगर में हुआ हादसा कोई प्राकृतिक आपदा नहीं है, यह सिर्फ लापरवाही के कारण हुआ।”

उन्होंने कहा, “छात्रों की मौत को लेकर पूरा देश विचलित है। ये छात्र बाहर से दिल्ली पढ़ने आते हैं। यह एक तरीके से प्रवासी छात्र हैं, इसलिए राष्ट्रीय प्रवासी मंच की तरफ से 28 जुलाई को दिल्ली के उच्च न्यायालय में एक याचिका लगाई गई है। इसमें एमसीडी, दिल्ली सरकार और रॉव स्टडी सेंटर को पार्टी बनाया गया है।”

एपी सिंह ने कहा, संविधान के अनुच्छेद 226 के तहत दाखिल याचिका में सुरक्षा को लेकर सवाल किया गया है। जिन छात्रों ने अपनी जान गंवाई है, उनके परिवार को पर्याप्त मुआवजा मिले। इस मामले की स्वतंत्र जांच होनी चाहिए और इसकी निगरानी खुद हाईकोर्ट करे।

दिल्ली सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, ये छात्र बाहर से दिल्ली पढ़ने आते हैं और यहां के मतदाता नहीं है। इसलिए इन्हें दिल्ली सरकार के दोहरे व्यवहार का शिकार होना पड़ता है।

बता दें, दिल्ली में शनिवार शाम हुई बारिश से ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में स्थित एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर गया था। पानी में डूबने से यूपीएससी की तैयारी करने वाले तीन छात्रों की मौत हो गई थी। राजेंद्र नगर थाने में इस मामले में केस दर्ज किया गया है।

इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राव आईएएस कोचिंग के मालिक और कोऑर्डिनेटर को गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस कोचिंग सेंटर हादसे के दोनों आरोपियों को गिरफ्तारी के बाद राजेंद्र नगर थाने से कोर्ट ले गई, यहां से दोनों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

पुलिस ने दोनों आरोपियों समेत बिल्डिंग मालिक, ड्रेनेज सिस्टम की देखभाल करने वाले निगम कर्मियों और अन्य के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है।

Exit mobile version