May 15, 2025
National

भाजपा सांसदों का दावा, दिल्ली की तरह पंजाब में भी केजरीवाल की होगी हार

BJP MPs claim, like Delhi, Kejriwal will be defeated in Punjab too

दिल्ली चुनाव में आदमी पार्टी की हार और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की पंजाब के मंत्रियों के साथ बैठक को लेकर भाजपा सांसदों ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात की। भाजपा सांसदों ने दावा किया कि आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव में भी आम आदमी पार्टी को दिल्ली की तरह हार का सामना करना पड़ेगा।

भाजपा सांसद भगवत कराड ने कहा, “दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के चुनाव हारने के बाद वो अब पंजाब की बैठक कर रहे हैं। लेकिन पंजाब के विधायकों के साथ मीटिंग करके उनको कुछ मिलने वाला नहीं है। उनको जनता में विश्वास जगाना पड़ेगा और जनता के बीच में जाकर काम करना होगा। मुझे पूरा विश्वास है कि जैसे दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार हुई है, वैसे ही आगामी पंजाब चुनाव में भी उनकी हार होगी।”

दिल्ली चुनाव में आप और कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद विपक्षी अलायंस इंडिया ब्लॉक को लेकर उठ रहे सवाल पर भाजपा नेता अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “इंडी अलायंस सिर्फ और सिर्फ भाजपा के खिलाफ बना था। उनके पास कोई विचार नहीं है। अब ये गठबंधन ज्यादा दिन नहीं टिकने वाला है।”

अरविंद केजरीवाल की पंजाब कैबिनेट के साथ बैठक को लेकर भाजपा सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा, “उन्होंने दिल्ली का सत्यानाश किया। उन्होंने जनता को गंदा पानी पिलाया और बार-बार झूठ बोला। अब जब दिल्ली की जनता ने उनको विदा कर दिया तो वो पंजाब की तरफ रुख कर गए हैं। दिल्ली में केजरीवाल को कोई पूछने वाला नहीं है, इसलिए अब वो पंजाब में जाकर वहां का वातावरण खराब करने में जुट गए हैं।”

बता दें कि शनिवार को दिल्ली चुनाव के नतीजे आए। दो बार से सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी को 70 विधानसभा सीटों में से 22 सीटों पर जीत मिली। वहीं भारतीय जनता पार्टी 48 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली।

Leave feedback about this

  • Service