N1Live National झारखंड के उम्मीदवारों की पहली सूची जल्द जारी करेगी भाजपा : हिमंत बिस्वा सरमा
National

झारखंड के उम्मीदवारों की पहली सूची जल्द जारी करेगी भाजपा : हिमंत बिस्वा सरमा

BJP will soon release the first list of candidates from Jharkhand: Himanta Biswa Sarma

रांची, 6 अक्टूबर । झारखंड में विधानसभा चुनाव इस साल नवंबर-दिसंबर में होने की संभावना है। अगले सप्ताह भारतीय निर्वाचन आयोग तारीखों की घोषणा कर सकता है। इस बीच झारखंड भाजपा के चुनाव सह प्रभारी और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को कहा कि पार्टी जल्द ही उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करेगी।

सरमा ने यहां भाजपा की चुनाव समिति की बैठक में हिस्सा लेने से पहले मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि एक सप्ताह के भीतर भाजपा प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर देगी। उन्होंने कहा, “हालांकि, हम (यह) पहले करना चाहते थे। लेकिन, परिस्थितियां बदली हैं। आज चुनाव समिति की बैठक में 81 सीटों के पैनल पर चर्चा होगी।”

उन्होंने बताया कि हर विधानसभा सीट से तीन नाम लिए गए हैं। इसके बाद पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर आखिरी फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा प्रत्याशियों के चुनाव के लिए एक पूरी प्रक्रिया होती है और “हमारी रायशुमारी हो चुकी है”।

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल अनुमानों के बारे में पूछे जाने पर असम के मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के विधानसभा चुनाव में ज्यादा सक्रिय नहीं था। इसलिए मैं वहां के हालात के बारे में ज्यादा नहीं कह सकता। लेकिन, मुझे विश्वास है कि हम लोग जम्मू रीजन में अच्छा करेंगे। वहीं, हरियाणा में भी हमारे पक्ष में ही परिणाम आएगा।”

हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर शनिवार को मतदान संपन्न हुआ। इसके बाद तमाम एग्जिट पोल में भाजपा के हाथ से सत्ता जाती दिख रही है और 10 साल बाद कांग्रेस की वापसी का अनुमान लगाया गया है। एग्जिट पोल के आंकड़ों से कांग्रेस का आत्मविश्वास बढ़ा है। लेकिन, भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के अनुसार, एग्जिट पोल के नतीजे हरियाणा में पहले भी बदले हैं और इस बार भी बदलेंगे। उनका कहना है कि हरियाणा में तीसरी बार ‘डबल इंजन’ की सरकार बनेगी।

Exit mobile version