N1Live Entertainment कैमरे के सामने बिकिनी पहनकर अहाना कुमरा की बोल्ड तस्वीरें हुईं वायरल!
Entertainment

कैमरे के सामने बिकिनी पहनकर अहाना कुमरा की बोल्ड तस्वीरें हुईं वायरल!

Bold pictures of Aahana Kumra wearing bikini in front of the camera went viral!

अहाना कुमारा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। अहाना ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी हॉट तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह बिकिनी में नजर आ रही हैं। फैंस अहाना को दिल वाले इमोजी भेज रहे हैं.

फिल्म एक्ट्रेस अहाना कुमरा ने अपने हालिया फोटोशूट की 5 तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इसमें उन्हें ब्लैक टू पीस बिकिनी पहने बोल्ड पोज देते हुए देखा जा सकता है। खास बात यह है कि तस्वीरों में उनका स्लिम एंड टोन्ड फिगर भी नजर आ रहा है। वहीं तस्वीरों में उनका सपाट पेट भी देखा जा सकता है.

अहाना कुमरा घुटनों के बल बैठकर बोल्ड पोज दे रही हैं
पहली तस्वीर में वह कैमरे से दूर नजर आ रही हैं और घुटनों के बल बैठकर बोल्ड पोज दे रही हैं. दूसरी तस्वीर में उन्होंने हाथ में बिल्ली ली हुई है और वह साइड एंगल से पोज दे रही हैं. तीसरी तस्वीर में वह मुस्कुरा रही हैं. चौथी तस्वीर में वह कैमरे की तरफ देख रही हैं. वहीं पांचवीं तस्वीर में अहाना कुमरा अपने हाथ से खिड़की से आ रही रोशनी को रोकने की कोशिश कर रही हैं. उसके चेहरे पर मुस्कान है. तस्वीरें शेयर करते हुए आहना ने लिखा, ‘आहना।’ इस पर दीप्ति भटनागर ने लिखा है, ‘खूबसूरत।’

अहाना कुमरा की तस्वीरों को 1 घंटे में 31 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले अहाना कुमरा की तस्वीरों को 1 घंटे में 31 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं तस्वीरों पर अब तक 350 कमेंट्स आ चुके हैं. एक ने लिखा है, ‘हे भगवान, आप दिन पर दिन और भी खूबसूरत होते जा रहे हैं।’ एक ने लिखा है, ‘आप हॉट लग रही हैं।’ एक ने लिखा है, ‘आपकी हॉटनेस का कोई मुकाबला नहीं है.’ अहाना कुमरा की तस्वीरें फैन्स को काफी हैरान कर रही हैं.

अहाना कुमरा ने इससे पहले भी अपने हॉट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की थीं। इसमें वह मोनोकिनी पहने हुए समुद्र किनारे खड़े होकर पोज देती नजर आ रही हैं. उन्होंने अलग अंदाज में फोटोशूट कराया था. वह काफी रिलैक्स नजर आ रही थीं. अहाना कुमरा हाल ही में फिल्म सलाम वेंकी में नजर आई थीं। इसके अलावा उन्होंने इंडिया लॉकडाउन में भी काम किया. उन्होंने रणबीर कपूर के साथ फिल्म शमशेरा में भी काम किया है। 8 बार सारा अली खान ने अपने फैशन सेंस से हमें मंत्रमुग्ध कर दिया

Exit mobile version