N1Live Uttar Pradesh बजट किसानों और महिलाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला : भूपेंद्र सिंह चौधरी
Uttar Pradesh

बजट किसानों और महिलाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला : भूपेंद्र सिंह चौधरी

Budget will fulfill the aspirations of farmers and women: Bhupendra Singh Chaudhary

लखनऊ 1 फरवरी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की एनडीए गठबंधन की सरकार सशक्त, समृद्ध और शक्तिशाली भारत के निर्माण की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है।

उन्होंने कहा कि बजट किसानों और महिलाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला है। भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी शनिवार को आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज प्रस्तुत किए गए 2025-26 के आम बजट में प्रधानमंत्री मोदी के “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास” के संकल्प की सिद्धि साफ नजर आती है। बजट किसानों और महिलाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला है।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और रोजगार की तरफ विशेष ध्यान दिया गया है। मोदी सरकार ने 12 लाख रुपये तक की आय को कर मुक्त करके नौकरी पेशा और मध्यम वर्गीय नागरिकों को बड़ा तोहफा दिया है। आमजन को गंभीर बीमारियों जैसे कैंसर आदि के इलाज के लिए भी और अधिक बेहतर सुविधा उपलब्ध हो, इसके लिए भी बजट में प्रावधान किए गए। आयकर में छूट जहां मध्यम वर्ग के लोगों का जीवन स्तर बेहतर बनाएगी, वहीं सस्ती दवाई का फैसला भी सभी के लिए राहत वाला होगा।

बजट में गांव, गरीब, किसान, नौजवान सहित समाज के सभी वर्गों के हितों का ध्यान रखा गया है। चौधरी ने कहा कि वित्त मंत्री द्वारा आज पेश किया गया बजट विकसित भारत के निर्माण में मील का पत्थर साबित होगा। प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री का लोक कल्याणकारी बजट के लिए आभार व्यक्त करता हूं और अभिनंदन करता हूं।

ज्ञात हो कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को आठवीं बार केंद्रीय बजट पेश किया है। इस दौरान उन्होंने कई बड़े ऐलान किए हैं। सरकार ने किसानों और युवाओं का बजट में खासा ध्यान रखा।

Exit mobile version