N1Live National ग्रेटर नोएडा में कोर्ट के आदेश पर जब्त 270 लीटर शराब पर चला बुलडोजर
National

ग्रेटर नोएडा में कोर्ट के आदेश पर जब्त 270 लीटर शराब पर चला बुलडोजर

Bulldozer runs on 270 liters of liquor seized on court orders in Greater Noida

ग्रेटर नोएडा, 12 जुलाई । ग्रेटर नोएडा के थाना बादलपुर पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर 2023-2024 के दौरान कुल 35 मामलों से संबंधित लगभग 270 लीटर अवैध शराब को नष्ट किया है। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने पहले शराब की बोतलों पर बुलडोजर चलाया फिर जमीन में दबा दिया।

इससे पहले भी कई बार गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर अलग-अलग थानों में जब्त की गई लाखों लीटर शराब को नष्ट किया है।

पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार माल निरस्तीकरण के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत गुरुवार को थाना बादलपुर पुलिस ने 2023-2024 के कुल 35 अभियोगों से संबंधित बरामद 270 लीटर अवैध शराब को न्यायालय प्रथम अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गौतमबुद्ध नगर के आदेशानुसार सहायक पुलिस आयुक्त द्वितीय, सेंट्रल नोएडा, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-7 व नायब तहसीलदार दादरी की उपस्थिति में अवैध शराब के बोतलों को जेसीबी द्वारा तोड़कर व गढ्ढा खोदकर मिट्टी से दबाकर नष्ट किया गया।

गौरतलब है कि लगातार ऐसे मामलों का निस्तारण होता रहता है। बीते साल 2023 के नवंबर माह में थाना सूरजपुर पुलिस ने न्यायालय के आदेशानुसार पकड़ी गई अवैध शराब कुल 10,371 लीटर को नष्ट किया था। नष्ट की गई अवैध शराब की अनुमानित कीमत 52 लाख रुपये थी। यह सभी वह शराब होती है, जो अवैध तरीके से दूसरे राज्यों से लाई जाती है।

कई बार अवैध तरीके से सप्लाई करने के लिए दूसरे राज्यों में ले जाई जा रही शराब भी यहां से गुजरते समय पुलिस द्वारा पकड़ी जाती है। ज्यादातर मामलों में देखने को मिलता है कि हरियाणा राज्य से शराब को लेकर तस्कर उत्तर प्रदेश और बिहार के जिलों तक सप्लाई करने के लिए जाते हैं। पुलिस कमिश्नरेट द्वारा जब्त की गई इन शराब को मालखानों में रखवा कर इनकी रिपोर्ट पुलिस के माध्यम से कोर्ट में जमा करवाई जाती है।

Exit mobile version