N1Live National साहिबगंज के अवैध माइनिंग स्कैम में सीबीआई सीएम हेमंत के करीबी पंकज मिश्र सहित आठ के ठिकानों पर मार रही छापे
National

साहिबगंज के अवैध माइनिंग स्कैम में सीबीआई सीएम हेमंत के करीबी पंकज मिश्र सहित आठ के ठिकानों पर मार रही छापे

CBI raids the locations of eight people including Pankaj Mishra, close to CM Hemant, in the illegal mining scam of Sahibganj.

रांची, 7 दिसंबर । झारखंड के साहिबगंज में अवैध माइनिंग स्कैम में सीबीआई सीएम हेमंत सोरेन के विधानसभा क्षेत्र प्रतिनिधि पंकज मिश्र के अलावा आठ लोगों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। बताया गया है कि छोटू यादव, दाहू यादव और अवैध माइनिंग स्कैम में लिप्त लोगों के ठिकानों पर गुरुवार सुबह से सीबीआई की आठ टीमें तलाशी ले रही हैं।

दरअसल, यह स्कैम ईडी की छापेमारियों के बाद उजागर हुआ था। ईडी के मुताबिक साहिबगंज में करीब अवैध माइनिंग के कारोबार के जरिए एक हजार करोड़ से भी ज्यादा की मनी लॉन्ड्रिंग हुई है। इस मामले में ईडी ने एक दर्जन से ज्यादा अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा है। जेल में बंद अभियुक्तों में सीएम हेमंत सोरेन के विधानसभा क्षेत्र प्रतिनिधि पंकज मिश्रा भी शामिल हैं।

इस मामले में झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर अगस्त महीने से सीबीआई ने भी जांच शुरू की है। कोर्ट ने यह आदेश विजय हांसदा नामक व्यक्ति की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया था। इस घोटाले में ईडी ने विजय हांसदा को गवाह भी बनाया था, लेकिन कोर्ट में गवाही के दौरान वह मुकर गया था।

ईडी अब विजय हांसदा के गवाही से मुकरने के मामले की भी जांच कर रही है और इस मामले में साहिबगंज के एसपी तक से पूछताछ कर चुकी है। यह भी बता दें कि सीबीआई जांच के हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए पंकज मिश्र ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर की थी। लेकिन, सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस एसवीएन भट्टी की बेंच ने हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।

Exit mobile version