May 23, 2025
National

छत्तीसगढ़ नक्सली मुठभेड़ : टीएस सिंह देव बोले – ‘वसवा राजू की मौत की पुष्टि बाकी’

Chhattisgarh Naxalite encounter: TS Singh Deo said – ‘Vasava Raju’s death is yet to be confirmed’

छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंह देव ने राज्य में हुई नक्सली मुठभेड़ पर बुधवार को अपनी राय रखी। इसके अलावा, उन्होंने नेशनल हेराल्ड मामले और पश्चिम बंगाल हिंसा पर भाजपा की ओर से लगाए गए आरोपों पर भी टिप्पणी की।

छत्तीसगढ़ में हुई नक्सली मुठभेड़ पर टी.एस. सिंह देव ने कहा कि जो जानकारी अभी तक आई है, उसके अनुसार आईजी बस्तर रेंज ने पुष्टि की है कि 27 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। इसके अलावा, नक्सली नेता वसवा राजू के मारे जाने की चर्चाएं जरूर हैं, लेकिन जब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो जाती, तब तक कुछ भी कहना उचित नहीं होगा। मीडिया के माध्यम से मुझे भी कुछ स्रोतों से ऐसी सूचना मिली है कि शायद वसवा राजू भी मारा गया है, लेकिन यह जानकारी अभी पूरी तरह से पुष्ट नहीं है।

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर कलकत्ता हाईकोर्ट की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की रिपोर्ट के हवाले से भाजपा द्वारा लगाए गए आरोपों पर टी.एस. सिंह देव ने कहा कि भाजपा खुद फंस गई है। जो दर्दनाक हादसा पहलगाम में हुआ, उसके बाद जिस तरह से मीडिया और अन्य माध्यमों से उन्होंने प्रचार किया कि मिट्टी में मिला देंगे, पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) ले लेंगे, उससे देश की जनता की भावनाएं बहुत भड़क गईं। अब जब हालात काबू में नहीं रहे, तो मुर्शिदाबाद जैसी घटनाओं के बहाने ढूंढे जा रहे हैं। मैं उस विशेष घटना के तथ्यों को नहीं जानता, लेकिन यदि जांच समिति ने कुछ कहा है तो उसे गंभीरता से देखा जाना चाहिए। हिंसा कहीं भी हो, वह निंदनीय है।

नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर 142 करोड़ रुपए के अपराध की आय से लाभ उठाने के आरोप पर उन्होंने कहा कि यंग इंडियन एक नॉन-प्रॉफिट कंपनी है। इस कंपनी के तहत कोई भी व्यक्ति व्यक्तिगत लाभ नहीं कमा सकता। राहुल गांधी और सोनिया गांधी की शेयर होल्डिंग लगभग 38-38 प्रतिशत है। लेकिन, उस कंपनी की प्रकृति ऐसी है कि उसमें से एक पैसा भी वे अपने नाम पर नहीं निकाल सकते।

उन्होंने कहा कि अगर कोई संपत्ति आई भी है, तो वह कंपनी के नाम पर है, न कि किसी व्यक्ति के नाम पर। ऐसे में यह कहना कि उन्होंने फायदा उठाया है, कानून की समझ के खिलाफ है। हमारे देश में संविधान और कानून है और सबको, चाहे वह कांग्रेस हो या भाजपा, उसी के अनुसार चलना होगा।

Leave feedback about this

  • Service