N1Live National स्वच्छ भारत मजबूत अर्थव्यवस्था के लिए बेहद जरूरी : एनएसई सीईओ
National

स्वच्छ भारत मजबूत अर्थव्यवस्था के लिए बेहद जरूरी : एनएसई सीईओ

Clean India is very important for a strong economy: NSE CEO

मुंबई, 2 अक्टूबर। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के एमडी और सीईओ आशीष कुमार चौहान ने बुधवार को कहा कि ‘स्वच्छ भारत मिशन दिवस 2024’ भारत की स्वच्छता के लिए चलाए गए एक दशक लंबे प्रयासों को दिखाता है।

चौहान ने अपने बयान में कहा कि किसी भी मजबूत अर्थव्यवस्था के लिए जन भागीदारी काफी आवश्यक होती है।

उन्होंने आगे कहा कि अच्छी अर्थव्यवस्था के लिए साफ और स्वच्छ भारत का होना बेहद जरूरी है। ‘स्वच्छ भारत मिशन’ इस बात को पुख्ता करता है कि साफ-सफाई देश के लोगों की जिंदगी का हिस्सा बने। इससे भारत की विकास गाथा के लिए एक अनुकूल माहौल बनेगा।

एनएसई सीईओ ने आगे कहा कि इस मिशन ने प्रत्येक भारतीय नागरिक में जिम्मेदारी और गौरव की भावना पैदा की है।

उन्होंने आगे कहा कि पिछले दशक में शुरू किए गए इस प्रयास को हमें मिलकर आगे बढ़ाने का संकल्प लेना होगा।

दिन की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी की 155वीं जयंती पर नई दिल्ली में ‘स्वच्छता ही सेवा 2024’ कार्यक्रम में भाग लिया था।

यह ईवेंट प्रधानमंत्री मोदी की ओर से शुरू किए गए स्वच्छ भारत मिशन के 10 साल पूरे होने पर आयोजित किया गया था।

1994 में शुरुआत के बाद से एनएसई ने भारत के पूंजीगत बाजारों में एक क्रांतिकारी बदलाव लाया है।

गिफ्ट निफ्टी ने सितंबर में अब तक का सबसे अधिक 100.7 अरब डॉलर का मासिक टर्नओवर रिकॉर्ड किया था। इससे पहले यह आंकड़ा 100.13 अरब डॉलर था, जो कि अगस्त 2024 में रिकॉर्ड किया गया था।

एनएसई के मुताबिक, गिफ्ट निफ्टी में बढ़ता हुआ टर्नओवर दिखा रहा है कि दुनिया का भारत की विकास गाथा में विश्वास बढ़ता जा रहा है।

गिफ्ट निफ्टी का सितंबर 2024 तक संचयी टर्नओवर 1.18 ट्रिलियन डॉलर का रहा है और इस दौरान 27.11 मिलियन से अधिक लेनदेन देखने को मिले हैं।

Exit mobile version