खटीमा, 14 अप्रैल । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार 14 अप्रैल को खटीमा में संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनको नमन किया और उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए।
सीएम धामी ने कहा कि आज खटीमा में संविधान शिल्पी ‘भारत रत्न’ बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। शोषित, वंचित और पिछड़े समाज के उत्थान हेतु उनके द्वारा किए गए कार्य अविस्मरणीय हैं।