N1Live National ‘सच बोलने वाले नेताओं को डराती है कांग्रेस’, शकील अहमद को धमकी के बाद भाजपा नेता बोले
National

‘सच बोलने वाले नेताओं को डराती है कांग्रेस’, शकील अहमद को धमकी के बाद भाजपा नेता बोले

'Congress intimidates politicians who speak the truth,' says BJP leader after threat to Shakeel Ahmed

कांग्रेस के पूर्व नेता शकील अहमद को कथित तौर पर धमकी के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। बिहार सरकार में मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से अलोकतांत्रिक पार्टी रही है। कांग्रेस सच बोलने वाले नेताओं को डराने की कोशिश करती है।

मंत्री मंगल पांडे ने पटना में मीडिया से बात करते हुए कहा, “जिस तरीके से राजा-महाराजा सब कुछ चलाते थे, उसी तरह कांग्रेस पार्टी की स्थिति है। इसीलिए पार्टी में रहकर कोई नेता आवाज नहीं उठा सकता है। कोई सच बोलने की हिमाकत करता है तो उस पर वैसे ही कार्रवाई की जाती है, जैसे शकील अहमद पर की गई है। कांग्रेस सच बोलने वाले नेताओं को डराने की कोशिश करती है। यह इस पार्टी का इतिहास रहा है।”

वहीं, बिहार सरकार में मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा, “शकील अहमद ने कांग्रेस और राहुल गांधी के नेतृत्व पर सवाल उठाए। अन्य नेता भी राहुल गांधी पर सवाल उठा रहे हैं, क्योंकि उन्होंने सिर्फ पार्टी को डुबाने का काम किया है। इसलिए शकील अहमद ने नेतृत्व के सामने अपनी बातें रख दी हैं।”

जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने भी शकील अहमद के मामले पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “उनको सुरक्षा को लेकर चिंतित होना चाहिए और उचित प्रबंध करना चाहिए। इस समय देखने को मिल रहा है कि कांग्रेस में हताशा हो गई है और वह परेशान है। इसीलिए कुछ भी हो सकता है।”

दरअसल, पूर्व कांग्रेस नेता ने अपनी जान को खतरा बताया है। राहुल गांधी को ‘डरपोक’ और एक ‘असुरक्षित’ राजनेता बताने के बाद मंगलवार को शकील अहमद ने यूथ कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाया कि उसकी तरफ से फोन पर जानकारी दी गई है।

शकील अहमद ने कहा कि दिल्ली से उनके खिलाफ हमले का आदेश आया है। पटना और मधुबनी में उनके घरों पर हमले की योजना बनाई गई है। उन्होंने कहा, “यूथ कांग्रेस की ओर से आधिकारिक आदेश जारी किया गया है कि शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर उनका पुतला जलाया जाएगा और जोरदार विरोध किया जाएगा।”

Exit mobile version