April 24, 2024
National

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को घेरा, बोले-‘नहीं पूरा हुआ एक भी वादा’

किशनगंज, 20 अप्रैल बिहार के चुनावी मैदान में शुक्रवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी उतर गए। खड़गे ने किशनगंज के बहादुरगंज स्थित लोहागाड़ा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि 2014 का चुनाव हो या 2019 का चुनाव, जितने भी वादे किए गए थे, एक भी वादा पूरा नहीं हुआ। मोदी जी झूठों के सरदार हैं। यह चुनाव जम्हूरियत को बचाने के साथ-साथ संविधान को बचाने का चुनाव है।

उन्होंने आगे कहा कि कोई हिंदू के नाम पर तो कोई मुसलमान के नाम पर आप को भड़काने की कोशिश करेगा, लेकिन आपको गुमराह नहीं होना है। अगर आप गुमराह होते हैं तो ये लोग संविधान बदल देंगे। आज राजद, सीपीएम, सीपीआई, कांग्रेस सभी एकजुट होकर मोदी सरकार के खिलाफ लड़ रहे हैं।

बता दें कि किशनगंज लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला कांग्रेस के मोहम्मद जावेद और जदयू के मुजाहिद आलम के बीच है। पिछले चुनाव में यहां से कांग्रेस के प्रत्याशी मोहम्मद जावेद ने बड़ी जीत हासिल की थी।

Leave feedback about this

  • Service