January 25, 2025
National

नेशनल कॉन्फ्रेंस के कारण जम्मू-कश्मीर में पनपा भ्रष्टाचार और आतंकवाद : जी किशन रेड्डी

Corruption and terrorism flourished in Jammu and Kashmir because of National Conference: G Kishan Reddy

जम्मू, 20 सितंबर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के कटरा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि, कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस का वही एजेंडा है, जो पाकिस्तान का है। पीएम मोदी के इस बयान को लेकर कांग्रेस हमलावर है। वहीं केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री तथा जम्मू-कश्मीर भाजपा के चुनाव प्रभारी जी किशन रेड्डी ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के कारण यहां भ्रष्टाचार और आतंकवाद बढ़ा है।

रेड्डी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की जनता को जो अधिकार मिलने चाहिए, वो नहीं मिल पा रहा है। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने केवल परिवारवाद को बढ़ावा दिया है। इससे सूबे का विकास नहीं हो पाया। राज्य को विकास के मुख्यधारा से जोड़ने के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस को सत्ता में बाहर रखना जरूरी है। उन्‍होंने कहा क‍ि यहां भाजपा की सरकार बनने जा रही है।

वहीं, भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि, पाकिस्तान के जो पॉलिटिकल पार्टनर हैं, जो उनका एजेंडा और फंडा हमने देखा है, उसमें वो समय-समय पर पाकिस्तान के सुर में सुर मिलाते हुए नजर आते है। आपको याद होगा जब अलगाववादियों और आतंकवादियों को चोट लगती थी, तो चीख पाकिस्तान से निकलती थी।

दरअसल कटरा में पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा था,”कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस को लेकर जम्मू-कश्मीर में भले ही उत्साह ना हो, लेकिन पड़ोसी देश (पाकिस्तान) इन्हें लेकर बहुत उत्साहि‍त है। पाकिस्तान में कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस के अलायंस की बल्ले-बल्ले हो रही है। इनके घोषणा पत्र से पाकिस्तान बहुत प्रभावित है। इनके मेनिफेस्टो से पाकिस्तान बहुत खुश हो रहा है, पाकिस्तान के डिफेंस मिनिस्टर ने कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस का खुलकर समर्थन किया है। उनका कहना है कि आर्टिकल-370 और 35 ए को लेकर कांग्रेस और एनसी का जो एजेंडा है, वही पाकिस्तान का एजेंडा है। पीएम ने कहा, पाक‍िस्‍तान ने कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस की पोल खोल दी है।”

Leave feedback about this

  • Service