चंडीगढ़, 20 अगस्त पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज कहा कि राज्य की भाजपा सरकार महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने में पूरी तरह विफल रही है तथा महिलाओं के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार के आंकड़े बताते हैं कि महिलाओं के खिलाफ अपराध में हरियाणा देश में पहले स्थान पर है।
उन्होंने कहा, “हर दिन बलात्कार के पांच और अपहरण के 13 मामले सामने आते हैं, 46 महिलाएं किसी न किसी अपराध का सामना करती हैं। सामाजिक प्रगति सूचकांक (एसपीआई) रिपोर्ट में भी हरियाणा को देश का सबसे असुरक्षित राज्य घोषित किया गया है। भाजपा सरकार की लापरवाही के कारण आंगनवाड़ी, आशा वर्कर, मिड-डे-मील वर्कर और नर्सिंग स्टाफ सहित हजारों महिला कर्मचारी सड़कों पर उतरने को मजबूर हैं।”
उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस और महिलाओं के लिए इस बार का विधानसभा चुनाव न केवल सत्ता परिवर्तन का चुनाव है, बल्कि महिलाओं के सम्मान और गरिमा की रक्षा का भी चुनाव है।’’
हमेशा की तरह रक्षाबंधन के पावन पर्व पर पूरे हरियाणा से महिलाओं ने हुड्डा के लिए राखियां भेजीं। विधायक गीता भुक्कल और शकुंतला खटक ने हुड्डा को राखी बांधकर त्योहार मनाया।
इस अवसर पर हुड्डा ने वादा किया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा, “प्रदेश से अपराध और बदमाशों का सफाया किया जाएगा। महंगाई कम करने के लिए रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपये में मिलेगा और 300 यूनिट बिजली मुफ्त होगी। सरकारी नौकरियों में लंबित पदों को पूरा किया जाएगा और सरकारी नौकरियों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाई जाएगी।”