N1Live National बेलगावी में सीडब्ल्यूसी मीटिंग, दिग्गज बोले कांग्रेस अभी भी महत्मा गांधी के रास्ते पर
National

बेलगावी में सीडब्ल्यूसी मीटिंग, दिग्गज बोले कांग्रेस अभी भी महत्मा गांधी के रास्ते पर

CWC meeting in Belagavi, veteran said Congress is still on the path of Mahatma Gandhi

बेलगावी, 26 दिसंबर । महात्मा गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद संभालने की 100वीं वर्षगांठ पर कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक के बेलगावी (पुराना नाम बेलगाम) में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक आयोजित की है। इस अवसर पर यहां कांग्रेस के नेता पहुंचना शुरू हो गए हैं।

बैठक में शामिल होने आए सचिन पायलट ने कहा, “यह मीटिंग ऐतिहासिक है। यह मीटिंग महात्मा गांधी के कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष बनने के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित की जा रही है। हम यहां आगे की रणनीति बनाने और पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए इकट्ठा हो रहे हैं। यह मीटिंग एक मील का पत्थर साबित होगी। बेलगाम देश के इतिहास में बहुत ऐतिहासिक जगह है। हम सभी मिलकर देश के मुद्दों पर चिंतन करेंगे। यहां से कांग्रेस पार्टी मजबूत होकर निकलेगी।”

मनीष तिवारी ने कहा, “हम लोग महात्मा गांधी के 1924 में कांग्रेस अध्यक्ष बनने के 100 साल पूर्ण होने की तिथि को यादगार बनाने के लिए यहां पहुंचे हैं। अब हम इस समय की तत्कालीन समस्याओं पर इस मीटिंग में चर्चा करेंगे। यह वही कांग्रेस पार्टी है, जिसने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़कर देश को आजाद करवाया।”

पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा,” हमारा संदेश साफ है। महात्मा गांधी हमारे लिए प्रेरणा है। बापू ने हमें जो रास्ता दिखाया, हम उस रास्ते पर चलेंगे। उनके रास्ते पर चलते हुए हम अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे।”

कांग्रेस नेता अविनाश पांडेय ने कहा, “यह बहुत ही ऐतिहासिक बैठक है। यहां पर महात्मा गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद की 100 साल पहले जिम्मेदारी ली थी। देश की स्थिति 1924 जैसी है। जहां पर चंद लोग अपनी विचारधारा के कारण संविधान से हटकर और लोकतंत्र को कमजोर करने के लिए दुरुपयोग कर रहे हैं। लोगों की सुरक्षा के लिए किस प्रकार और मजबूती से लड़ा जाए, कांग्रेस पार्टी इसका मंथन करेगी। हम लोग देश में शांति और भाईचारे को फिर से कैसे कायम किया जाए इस पर मंथन करेंगे।”

एआईसीसी महासचिव गुलाम अहमद मीर ने कहा, “इसी पार्टी ने तब आजादी की लड़ाई लड़ी थी। तब शायद किसी ने भी यह कल्पना नहीं की होगी कि जब आजादी मिलेगी तो देश को चलाने वाले लोग किस तरह के होंगे। गांधी जी के अध्यक्ष बनने का यह 100वां साल आज मनाया जा रहा है। कांग्रेस के बारे में, देश के बारे में, आजादी के बारे में, प्री-इंडिपेंडेंस और पोस्ट-इंडिपेंडेंस के बारे में ये सारी बातें यहां पर बहस का हिस्सा बनेंगी। आज, जो लोग देश चला रहे हैं, वे किस नजरिए से देश चला रहे हैं? किस तरह के लोग और किन लोगों पर हमले कर रहे हैं, जिन्होंने देश को संविधान दिया और देश का एक रोडमैप तैयार किया? आज उन्हीं पर हमले हो रहे हैं। ये सभी पर यहां पर चर्चा होगी।”

Exit mobile version