जम्मू, 10 नवंबर । जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में रविवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया और तीन अन्य घायल हुए हैं। इस पर भाजपा नेता कविंदर गुप्ता ने दुख जताया है।
कविंदर गुप्ता ने आईएएनएस से कहा, “नायब सूबेदार राकेश कुमार की शहादत पर हमें काफी दुख हुआ है। उनके साथ तीन अन्य जवान भी घायल हुए हैं। यह भी दुखद है। किश्तवाड़ में पहले भी इस प्रकार की घटनाएं हो चुकी हैं। पिछले कुछ दिनों से फिर से ऐसी घटनाएं होने लगी हैं। हमारे जवान का शहीद होना हमारे लिए बहुत बड़ा सेटबैक है।”
उन्होंने आगे कहा, “स्थानीय लोग कौन कहां जा रहा है, कब जा रहा है। इसकी रेकी करते हैं। इसकी वजह से ऐसी घटनाएं होती हैं। पिछले कुछ दिनों से जिला बहुत शांत था। इस बार फिर से कुछ समय बाद ऐसी घटनाएं हुई हैं। ऐसी गतिविधियों का बढ़ना बहुत बड़ा सवाल उठाता है। घाटी में सुरक्षा बल चप्पे-चप्पे पर ऐसे लोगों से मुकाबला करते हैं। इसमें सुरक्षा बल कामयाब भी होते हैं। गत 2 नवंबर से लेकर अब तक आठ आतंकियों को ढेर भी किया गया है। फिर भी इस प्रकार की घटनाएं चिंताजनक हैं। मुझे लगता है कि ऐसे आतंकियों को ढूंढा जाएगा। इन लोगों की पूरी स्क्रीनिंग करके सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा। तब ऐसी चीजें ठीक होंगी। इस मामले में जो संदिग्ध लोग हैं, उन पर भी जल्दी एक्शन होना चाहिए।”
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में रविवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के एक पैरा कमांडो की मौत हो गई जबकि तीन पैरा कमांडो घायल हो गए। वहीं, श्रीनगर जिले में आतंकवादियों की तलाश में अभियान जारी है।