भोपाल, 26 जून । जीएसटी काउंसिल की बैठक में शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों के छात्रावास में लगने वाली फीस पर जीएसटी दरों की छूट दी गई है। इस फैसले पर एलएनसीटी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉक्टर एनके थापक की प्रतिक्रिया सामने आई है।
एलएनसीटी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉक्टर एनके थापक ने कहा कि यह मोदी सरकार की अच्छी पहल है। सरकार के इस प्रगतिशील फैसले से शिक्षा के लिए बच्चों के जेब में पड़ने वाला बोझ कम होगा। सरकार की इस पहल से शैक्षणिक संस्थानों के परिसर के अंदर रहने वाले छात्रों के साथ-साथ शैक्षणिक संस्थानों के बाहर हॉस्टल या पीजी में रहने वाले छात्रों को भी राहत मिलेगी।
उन्होंने कहा कि वैसे बच्चे जो हॉस्टल में रहते थे, उनको पहले जीएसटी देना पड़ता था और हम लोगों को भी जीएसटी देना पड़ता था, इसलिए यह हमारे और बच्चों के लिए दोहरी राहत है। भारत के भविष्य को सशक्त बनाने के लिए मोदी सरकार की यह पहल आत्मनिर्भर भारत को निश्चित तौर पर आगे बढ़ाएगी।
उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से खास तौर पर मध्यवर्गीय परिवार को बड़ी राहत मिलेगी। शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव होगा।
आपको बताते चलें, शनिवार को जीएसटी काउंसिल की 53वीं बैठक हुई थी। इस बैठक में रेलवे टिकट, सोलर कुकर और छात्रों के लिए हॉस्टल फीस समेत कई मुद्दों पर मंथन किया गया। इसके बाद बैठक में फैसला लिया गया कि छात्रों के हॉस्टल फीस से जीएसटी हटाई जाएगी।