January 10, 2025
National

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 : ग्रेटर कैलाश से ‘आप’ ने फिर जताया सौरभ भारद्वाज पर भरोसा, जानिए यहां का चुनावी समीकरण

Delhi Assembly Elections 2025: AAP again expressed confidence in Saurabh Bhardwaj from Greater Kailash, know the electoral equation here.

ग्रेटर कैलाश नई दिल्ली का पॉश इलाका है। आम आदमी पार्टी पिछले तीन चुनाव में यहां से आसानी से जीत दर्ज करती आई है। हर बार सौरभ भारद्वाज को ही टिकट थमाया। इस बार भी उन पर ही दांव लगाया है। कांग्रेस के गर्वित संघवी यहां से अपनी किस्मत आजमाएंगे, तो भाजपा ने अब तक अपने उम्मीदवार का नाम घोष‍ित नहीं किया है।

ग्रेटर कैलाश निर्वाचन क्षेत्र को 2008 में परिसीमन आयोग द्वारा पुनर्गठन कर बनाया गया था। ग्रेटर कैलाश विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र नई दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का एक हिस्सा है। यह एक आवासीय क्षेत्र है, इसमें कई प्रसिद्ध बाजार शामिल हैं। यह तीन क्षेत्रों में विभाजित है- जीके 1, जीके 2 और जीके 3, जो बाहरी रिंग रोड के एक हिस्से के आसपास स्थित है।

2025 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने चौथी बार सौरभ भारद्वाज पर दांव लगाया है, जबकि कांग्रेस ने गर्वित सिंघवी को चुनावी मैदान में उतारा है। उधर, भाजपा ने अब तक इस सीट पर अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है।

2013 से सौरभ भारद्वाज इस सीट पर जीत का परचम लहराते आ रहे हैं। मौजूदा समय में वो दिल्ली सरकार में मंत्री हैं। पिछले तीनों विधानसभा चुनाव में भाजपा ने सौरभ भारद्वाज के विरोध में अलग-अलग उम्मीदवार उतारे। भाजपा ने 2013 के चुनाव में अजय कुमार मल्होत्रा, 2015 में राकेश कुमार गुलैया और 2020 में शिखा राय पर भरोसा जताया था। अगर कांग्रेस की बात करें, तो पार्टी ने 2013 के चुनाव में वीरेंद्र कसाना को टिकट दिया था। 2015 के चुनाव में कांग्रेस ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी को और 2020 में सुखबीर सिंह पवार को उम्मीदवार बनाया था। लेकिन तीनों को हार का सामना करना पड़ा।

2020 के विधानसभा चुनाव की बात करें, तो यहां से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी सौरभ भारद्वाज ने जीत दर्ज की थी। उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा की शिखा रॉय को 16809 मतों के अंतर से हराया था।

अगर 2015 के विधानसभा चुनाव के परिणामों की बात करें, तो यहां आप के सौरभ भारद्वाज को 57,589 वोट मिले थे। भाजपा के राकेश कुमार गुलैया को 43,006 वोट मिले थे और कांग्रेस की शर्मिष्ठा मुखर्जी को 6,102 वोट मिले थे।

ग्रेटर कैलाश में संभ्रांत वर्ग के लोगों की संख्या ज्यादा है। यहां पंजाबी समुदाय के लोग भी बड़ी संख्या में रहते हैं। अगर यहां के मुद्दों की बात करें, तो यहां पर प्रमुख रूप से पार्किंग और जाम की समस्या है।

बता दें कि चुनाव आयोग ने दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। यहां आगामी पांच फरवरी को मतदान होंगे और नतीजों की घोषणा आठ फरवरी को होगी।

चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली में कुल 83,49,645 पुरुष, 71,73,952 महिला और 1,261 थर्ड जेंडर को मिलाकर कुल 1.55 करोड़ मतदाता हैं। चुनाव की तारीख की घोषणा के साथ ही दिल्ली में चुनाव ‘आदर्श आचार संहिता’ लागू हो गई है।

Leave feedback about this

  • Service