January 26, 2025
National

दिल्ली चुनाव: कोरल बाग से कांग्रेस उम्मीदवार राहुल कुमार ने भाजपा-आप पर साधा निशाना, कहा- ‘वो नामदार हैं’

Delhi Elections: Congress candidate from Coral Bagh Rahul Kumar targeted BJP-AAP, said- ‘They are famous’

दिल्ली विधानसभा चुनाव का रण जीतने के लिए राजनीतिक दलों के नेता जोर शोर से प्रचार में जुटे हैं। करोल बाग विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार राहुल कुमार शुक्रवार को वोट मांगने के लिए क्षेत्र में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दावा किया की दिल्ली में बदलाव होने जा रहा है।

राहुल कुमार अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ विभिन्न मुद्दों पर वोट मांगने के लिए करोल बाग विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे। यहां पर उन्होंने आईएएनएस बात की और सवालों के जवाब दिए।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को करोल बाग विधानसभा में रैली को संबोधित किया। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। भाजपा ने करोल बाग सीट से जिन्हें मैदान में उतारा वो यहां के निवासी नहीं है। उनका वोट यहां का नहीं है। वो नामदार हैं और हम कामदार हैं। हमें यहां की हर समस्या का पता है। उन्हें यहां की समस्या का पता नहीं है। यहां भाजपा का कोई भी बड़ा नेता प्रचार के लिए आए, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। हम पूर्ण रूप से चुनाव जीतने जा रहे हैं।

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि सीवर, गंदगी, पेंशन, जलभराव और पार्किंग के अलावा भी विभिन्न मुद्दों को लेकर हम जनता के बीच वोट मांगने जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे द्वारा पुलिस को धमकी दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये दर्शाता है कि आप पार्टी के नेताओं के बच्चे आगे किस लायक बनेंगे। आप नेता दिल्ली नहीं संभाल सकते।

राहुल कुमार ने ताहिर हुसैन को लेकर पूछे गए सवाल पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के मामले में हम कुछ नहीं कह सकते। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पूर्ण बहुमत से दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है और आदमी पार्टी को उखाड़ कर फेंक देगी।

बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में पांच फरवरी को मतदान होगा और नतीजे आठ फरवरी को घोषित होंगे।

Leave feedback about this

  • Service