N1Live National दिल्ली की महापौर अपनी जिम्मेदारी से भाग गईं : योगेंद्र चंदोलिया
National

दिल्ली की महापौर अपनी जिम्मेदारी से भाग गईं : योगेंद्र चंदोलिया

Delhi Mayor ran away from her responsibility: Yogendra Chandolia

नई दिल्ली, 4 सितंबर । भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने वार्ड कमेटी चुनाव को लेकर महापौर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बुधवार को आरोप लगाया कि महापौर अपनी जिम्मेदारी से भाग गई हैं और चुनाव को रुकवाने के लिए कोर्ट गई थीं, लेकिन कोर्ट ने उन्हें फटकार लगाई है, जिससे उनकी कार्यशैली और नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठने लगे हैं।

उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी झूठ बोलने में माहिर और लोकतंत्र विरोधी है। आम आदमी पार्टी ने पूरे दो वर्षों के अंदर सत्ता के केंद्रीकरण का दुरुपयोग किया है। 12 वार्ड में कमेटी के सदस्य होने के बावजूद कोई काम नहीं हुआ है। दिल्ली की मेयर ने नगर निगम को शर्मसार किया है।

चंदोलिया ने मुकेश गोयल के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मुकेश गोयल क्या कह रहे हैं, हमें उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। उन्होंने कहा कि मुकेश गोयल किसी जमाने में कांग्रेस की वाह-वाह करते थे, राहुल गांधी और राजीव गांधी की बात करते थे, लेकिन आज वह आम आदमी पार्टी की बात करते हैं।

आपको बताते चलें कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एमसीडी वार्ड समिति के चुनाव कराए जा रहे हैं। अब तक 7 जोन के परिणाम घोषित किए जा चुके हैं, जिनमें से 4 जोन में आम आदमी पार्टी (आप) और 3 जोन में भाजपा उम्मीदवारों की जीत हुई है। नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए मुकेश कुमार गोयल ने कहा कि नतीजे हमारी उम्मीद के मुताबिक हैं। स्थायी समिति में भी हमारे लोग होंगे। स्थायी समिति के गठन के बाद विकास अच्छी गति से होगा और रुके हुए प्रस्तावों में तेजी आएगी।

दिल्ली नगर निगम में वार्ड कमेटियों के चुनाव में 18 महीने की देरी होने के बाद, जनहित को ध्यान में रखते हुए उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। उन्होंने एमसीडी एक्ट के अनुच्छेद-487 का उपयोग करते हुए निगमायुक्त को चुनाव कराने के निर्देश दिए, जिससे वार्ड कमेटियों के गठन की प्रक्रिया में तेजी लाई जा सके।

Exit mobile version