N1Live National दिल्ली: पुलिस ने अंतरराज्यीय अवैध हथियार सप्लायर गैंग के सरगना को किया गिरफ्तार, पांच देसी पिस्तौल बरामद
National

दिल्ली: पुलिस ने अंतरराज्यीय अवैध हथियार सप्लायर गैंग के सरगना को किया गिरफ्तार, पांच देसी पिस्तौल बरामद

Delhi: Police arrested the kingpin of an interstate illegal arms supplier gang, recovered five country-made pistols

दिल्ली में द्वारका जिले की स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम ने ‘नो गन-नो गैंग’ अभियान के तहत राजस्थान आधारित अंतरराज्यीय अवैध हथियार सप्लायर गैंग के सरगना को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान आस मोहम्मद उर्फ बहरा के रूप में हुई है, जो राजस्थान का निवासी है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 315 बोर की पांच देसी पिस्तौल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

द्वारका के डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से ही राजस्थान और हरियाणा में आर्म्स एक्ट के तहत आठ मामले दर्ज हैं। हथियार सप्लायर्स की धरपकड़ के लिए स्पेशल स्टाफ की एक टीम गठित की गई थी। एसीपी राम अवतार के नेतृत्व में अभियान चलाया गया, जिसमें इंस्पेक्टर विश्वेंद्र ढाका, एएसआई रश्मुद्दीन, हेड कांस्टेबल बच्चू सिंह, देव प्रकाश, अजय और कांस्टेबल परमिंदर शामिल थे।

डीसीपी ने बताया कि टीम ने तकनीकी निगरानी (टेक्निकल सर्विलांस) और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से आरोपी आस मोहम्मद की लोकेशन का पता लगाया और उसे गंदा नाला इलाके (मधु विहार) से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 5 देसी पिस्तल और 5 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई गैंग्स को अवैध हथियार सप्लाई करता था। वह पहले भी राजस्थान और हरियाणा में आठ बार गिरफ्तार हो चुका है। फिलहाल, आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

बता दें कि इससे पहले द्वारका दक्षिणी थाने की पुलिस ने विदेशी महिला का बैग चोरी करने के आरोपी को 24 घंटे के अंदर पकड़ लिया था। 14 अप्रैल को डीसीपी द्वारका एक्स हैंडल से एक पोस्ट में कहा गया, “द्वारका दक्षिणी थाने की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर एक चोर को पकड़ लिया। विदेशी महिला का बैग चोरी करने वाला चोर पूर्व में भी 13 आपराधिक मामलों में शामिल रह चुका है। आरोपी के पास से चोरी किए गए 2 स्मार्टफोन, बैंक खाते से जुड़े कार्ड, 8100 नकद व बैग में मौजूद अन्य सामान बरामद किया गया था।”

Exit mobile version