N1Live Entertainment ‘धड़क-2’ स्टार साद बिलग्रामी ने बताया कि कैसे इंटरनेट की वजह से उन्हें इंडस्ट्री में पैर जमाने में मदद मिली
Entertainment

‘धड़क-2’ स्टार साद बिलग्रामी ने बताया कि कैसे इंटरनेट की वजह से उन्हें इंडस्ट्री में पैर जमाने में मदद मिली

‘Dhadak 2’ star Saad Bilgrami reveals how the internet helped him gain a foothold in the industry

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘धड़क-2’ में एक्टर साद बिलग्रामी ने विलेन का रोल अदा किया है। उन्होंने आईएएनएस को बताया कि कैसे वे फिल्म इंडस्ट्री में जम पाए और किसने इसमें उनकी मदद की।

‘धड़क-2’ के प्रमोशन के दौरान आईएएनएस से बात करते हुए साद बिलग्रामी ने कहा, “मैं बहुत ही भाग्यशाली हूं कि मैं उस जनरेशन में जन्मा हूं जहां इंटरनेट मौजूद था।”

बिलग्रामी कहते हैं, “जब इंटरनेट आया तब मेरे पास कोई मार्गदर्शन नहीं था। मुझे कुछ नहीं पता था, यह ईश्वर की ही कृपा है। इंटरनेट ने मेरी लाइफ में गेम चेंजर की भूमिका निभाई है। अभी भी मैं कई साउथ के डायरेक्टर्स और बड़े प्रोड्यूसर्स के संपर्क में हूं। इसका श्रेय इंस्टाग्राम को जाता है, यहीं पर मैं उनको अपना काम भेजता हूं, वो देखते हैं और जवाब देते हैं। वो मुझे और मेरी स्किल को जानते हैं। मेरे करियर की शुरुआत ही इंस्टाग्राम से हुई थी। जब मैं मुंबई आया था तो मैं बहुत छोटी जगह में रहता था। इंटरनेट ने ही मेरी मदद की है।”

उन्होंने आगे कहा कि उनके संघर्ष के दिनों में वे आराम नगर में साधारण से आर्टिस्ट थे। बाद में वे इंटरनेट पर लोगों के संपर्क में आने लगे। यूट्यूब देखकर पता लगने लगा कि ऑडिशन के लिए कहां जाना है और कहां नहीं।

बिलग्रामी ने कहा, “जब मेरा यूट्यूब चैनल आया, मैंने उस पर वीडियो बनाना शुरू किया, तब मुझे उसमें मजा आने लगा। मुझे मुंबई आने का कोई आईडिया नहीं था; धीरे-धीरे सब्सक्राइबर्स बढ़ते गए।”

बिलग्रामी ने भी बताया कि फेमस यूट्यूबर भुवन बाम भी इसी तरह आगे बढ़े हैं। एक्टर ने कहा, “मैंने ऐसा ही करना शुरू कर दिया, भुवन भाई भी ऐसा कर रहे थे। मैंने गलियों में वीडियो बनाने शुरू कर दिए, मैं बुर्का पहनता था, तिलक लगाता था, रिपोर्टर का रोल करता था, और सब कुछ करता था। मेरे पास अभी वो वीडियो हैं। मुझे जो नहीं पता था वो ये कि ये सारी चीजें ही मुझे इंडस्ट्री में एक्टर बनने के लिए तैयार कर रही थीं। ये कुछ ऐसा है जैसे मेरे यूट्यूब वीडियोज ने मेरे ऑडिशन टेप का काम किया।”

Exit mobile version