नगर निगम, यमुनानगर-जगाधरी (एमसीवाईजे) द्वारा 53.23 लाख रुपये की लागत से मॉडल टाउन, यमुनानगर स्थित दशहरा मैदान का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण किया जाएगा। हर साल दशहरे पर रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले जमीन पर जलाए जाते हैं। इसके अलावा, यहां अनेक प्रशासनिक, सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक एवं अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं।
यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा और मेयर सुमन बहमनी ने पार्क में विकास कार्यों की आधारशिला रखी। इस अवसर पर वार्ड 8 के नगर पार्षद विभोर पाहुजा, भाजपा मंडल अध्यक्ष अमन सहित अन्य लोग उपस्थित थे। बहमानी ने कहा कि क्षतिग्रस्त पुरानी पटरी को ध्वस्त कर नई पटरी बनाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि एमसीवाईजे द्वारा नई बेंचें, स्ट्रीट लाइटें, कूड़ेदान और अन्य व्यवस्थाएं भी की जाएंगी। उन्होंने आगे कहा कि पूरे पार्क को सुंदर बनाने के लिए मैदान पर लगे पेड़ों की छंटाई की जाएगी और फूलदार पौधे लगाए जाएंगे।
बहमनी ने कहा, “मैंने एमसीवाईजे के अधिकारियों को पार्क में तेजी से विकास कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्हें काम की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है। अधिकारियों की ओर से किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
अरोड़ा ने कहा कि ट्रिपल इंजन सरकार जनहित को ध्यान में रखते हुए हर शहर और गांव का विकास कर रही है। अरोड़ा ने कहा, ‘‘देश और प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है।’’ उन्होंने कहा कि एमसीवाईजे क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में करोड़ों रुपये के विकास कार्य करवाए गए हैं।
उन्होंने आगे कहा कि नगर निगम के प्रत्येक वार्ड में विकास कार्य किए जा रहे हैं ताकि दोनों शहरों के निवासियों को अच्छी बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जा सकें। अरोड़ा ने कहा, ‘‘एमसीवाईजे क्षेत्र में नये विकास कार्यों के लिए अनुमान तैयार किये जा रहे हैं।’’