N1Live National केदारनाथ में तकनीकी खामी से हेली एंबुलेंस की आपातकाल लैंडिंग, एम्स के दो चिकित्सकों और एक पायलट की बची जान
National

केदारनाथ में तकनीकी खामी से हेली एंबुलेंस की आपातकाल लैंडिंग, एम्स के दो चिकित्सकों और एक पायलट की बची जान

Emergency landing of heli ambulance due to technical fault in Kedarnath, two AIIMS doctors and a pilot survived

ऋषिकेश एम्स से केदारनाथ हेलीपैड की ओर आ रही संजीवनी हेली एंबुलेंस की शनिवार को आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। हेलीकॉप्टर में दो डॉक्टर भी सवार थे। अच्छी बात यह रही कि इसमें किसी को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा, हेलीकॉप्टर सवार बिलकुल सुरक्षित हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, तीनों सुरक्षित हैं। आपातकालीन लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर के पीछे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

नोडल अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि केदारनाथ धाम में एक मरीज को रेस्क्यू कराने पहुंची संजीवनी हेली एंबुलेंस की आपातकालीन लैंडिंग हुई। पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया है। इस हेली में एम्स ऋषिकेश से आई मेडिकल टीम भी सवार थी। हेलीकॉप्टर में पायलट सहित दो डॉक्टर सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि केदारनाथ धाम में दर्शन को पहुंची एक महिला श्रद्धालु सांस लेने में अधिक समस्या होने लगी। उसकी तबीयत बिगड़ने के दौरान राज्य सरकार की हेली एंबुलेंस सेवा संजीवनी की मदद ली गई। हेली में एम्स से मेडिकल टीम भी साथ केदारनाथ पहुंच रही थी।

उन्होंने बताया कि केदारनाथ के मुख्य हेलीपैड पर लैंडिंग से पहले ही हेली में कुछ तकनीकी खराबी आई। तकनीकी खराबी को ध्यान में रखते हुए पायलट ने हेलीपैड से ठीक पहले समतल स्थान पर हेलीकॉप्टर की आपातकालीन लैंडिंग कराई। पायलट की सूझबूझ से सफल लैंडिंग हुई। उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। हालांकि हेलीकॉप्टर के पीछे का हिस्सा दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। इस पूरे मामले की तकनीकी जांच डीजीसीए द्वारा की जाएगी जिसके उपरांत तकनीकी खामी की सही जानकारी मिल सकेगी।

बता दें कि 10 मई को राज्य सरकार ने भारत-पाक तनाव के बीच चारधाम यात्रा के तहत बाबा केदारनाथ जाने वाली सभी हेलीकॉप्टर सेवाओं को बंद करने का आदेश दिया था। हेलीकॉप्टर सेवा बंद होने से तीर्थयात्रियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा था। हालांकि, अब एक बार फिर से यात्रियों के लिए सेवा शुरू कर दी गई।

Exit mobile version