बिहार के पटना स्थित बेऊर जेल के अधीक्षक के विभिन्न ठिकानों पर आय से अधिक संपत्ति मामले में शनिवार को आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की टीम ने छापेमारी की है।
केंद्रीय कारा बेउर के अधीक्षक विधु कुमार के गांव स्थित पैतृक घर और जेल परिसर के पास स्थित सरकारी आवास पर आर्थिक अपराध इकाई ने शनिवार की सुबह धावा बोला। बताया जाता है कि आर्थिक अपराध इकाई के अधिकारी आय से अधिक संपत्ति के मामले में जांच के लिए पहुंचे हैं।
कुछ महीने पहले ही बिहार कारा सेवा के अधिकारी विधु कुमार की पटना के बेउर केंद्रीय कारागार में पदस्थापना हुई थी। इसके पहले वह मोतिहारी केंद्रीय कारा के अधीक्षक के पद पर तैनात थे।
बताया जा रहा है कि आर्थिक अपराध थाना में इस मामले की एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्रारंभिक रूप से इनके द्वारा आय से अधिक धर्नाजन से संबंधित साक्ष्य प्राप्त हुए हैं।
सूत्रों के मुताबिक, इस कार्रवाई में ईओयू द्वारा अधीक्षक की संपत्तियों और वित्तीय लेनदेन की जांच कर रही है। सूत्रों का दावा है कि अधीक्षक से जुड़ी संपत्तियों पर कई अहम दस्तावेज हाथ लगे। जांच टीम का दावा है कि करोड़ों रुपये की बेनामी संपत्ति का मामला उजागर हो सकता है।
इधर, मोतिहारी के जमीन कारोबारी नीरज सिंह के ठिकानों पर भी शनिवार को आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की टीम ने छापेमारी की है। सूत्रों के मुताबिक, पटना से आई टीमें सुबह से ही इनके ठिकानों पर जांच कर रही है।