N1Live Himachal हमीरपुर में हिंदी पखवाड़े के तहत निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन
Himachal

हमीरपुर में हिंदी पखवाड़े के तहत निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

Essay writing competition organized under Hindi Fortnight in Hamirpur

हमीरपुर, 3 सितंबर भाषा कला एवं संस्कृति विभाग ने आज यहां हिंदी पखवाड़े के अवसर पर जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया।

इस अवसर पर विभाग द्वारा भाषण, निबंध लेखन और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इन प्रतियोगिताओं में जिले के लगभग 60 विद्यालयों के 180 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया।

भाषण प्रतियोगिता में हिम अकादमी स्कूल हीरानगर की अरिजिता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खरवाड़ की कृतिका शर्मा ने दूसरा तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गरली की इशिल कपिल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

निबंध लेखन प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (लड़के) नादौन के विशाल प्रथम, हिम अकादमी हीरानगर की अनुष्का द्वितीय तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रंगस की समीक्षा तृतीय स्थान पर रही। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जलाड़ी की ज्योति शर्मा प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौरी की कशिश द्वितीय तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिझड़ी की श्रेया धीमान तृतीय स्थान पर रही।

निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में धनेटा कॉलेज के डॉ. प्रीतम चंद, बड़सर कॉलेज के डॉ. विजय कुमार, भोरंज कॉलेज की डॉ. आशा देवी, सुजानपुर कॉलेज की शशि शर्मा तथा नादौन कॉलेज के कार्तिक और होशियार चंद उपस्थित थे।

जिला भाषा अधिकारी निक्कू राम ने कहा कि विभाग हिंदी के संरक्षण एवं संवर्धन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है तथा विभाग द्वारा नियमित रूप से अनेक कार्यक्रम एवं गतिविधियां आयोजित की जाती हैं।

उन्होंने कहा कि समाज में हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

Exit mobile version