N1Live National किसानों का आरोप, जबरन दरवाजा तोड़कर ले गई पुलिस, आज फिर 12 बजे जीरो पॉइंट पर आने आह्वान
National

किसानों का आरोप, जबरन दरवाजा तोड़कर ले गई पुलिस, आज फिर 12 बजे जीरो पॉइंट पर आने आह्वान

Farmers' allegation, police forcibly broke the door and took them away, call to come to zero point again at 12 o'clock today

नोएडा, 5 दिसंबर ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट पर चल रहे किसानों के धरने में बीती देर रात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सुधीर खलीफा समेत कई अन्य किसानों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया।

किसान नेताओं के परिवार ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए वीडियो जारी किया है। उन्होंने बताया कि बीती देर रात उनके घर के दरवाजे तोड़े गए और उन्हें गिरफ्तार किया गया। किसान नेता रूपेश ने भी अपना देर रात एक वीडियो जारी कर किसानों से गुरुवार दोपहर 12 बजे तक फिर जीरो पॉइंट पहुंचने का आह्वान किया है।

रूपेश ने अपने जारी किए गए वीडियो में किसान नेताओं के साथ विश्वासघात की बात कही है। उन्होंने बताया है कि कुछ किसानों को दोबारा देर रात हिरासत में लिया गया है। उनका कहा है कि इस समय आंदोलन अपने चरम पर है और सरकार इसे दबाना चाहती है। इसलिए सभी किसानों को इस आंदोलन को सफल बनाना होगा। उन्होंने किसानों से आज फिर 12 बजे जीरो पॉइंट पर इकट्ठा होने का आह्वान किया है।

इसके अलावा कई किसान नेताओं के परिवारों ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर अपना दर्द बताया। उन्होंने कहा है कि बीती देर रात घर में जबरन पुलिस वाले घुस गए और दरवाजा तोड़कर गिरफ्तार कर ले गए। उन्होंने यह भी बताया गया है कि कमरे का दरवाजा जब नहीं खुला तो उसे तोड़ दिया और किसान नेता को घर से गिरफ्तार कर ले गए।

उन्होंने आरोप लगाया गया कि पुलिस किसान नेता जतन यादव को घर से उठा ले गई। घर में लगे विंडो एसी भी तोड़ दिए। वीडियो सामने आने के बाद किसानों में रोष बना हुआ है।

Exit mobile version