N1Live National बेटे हरप्रीत सिंह की गिरफ्तारी पर पिता ने लगाया सिख समाज को बदनाम करने का आरोप
National

बेटे हरप्रीत सिंह की गिरफ्तारी पर पिता ने लगाया सिख समाज को बदनाम करने का आरोप

Father accused of defaming Sikh community on the arrest of son Harpreet Singh

अमृतसर, 12 जुलाई । खालिस्तान समर्थक सांसद अमृतपाल सिंह का भाई हरप्रीत सिंह को जालंधर पुलिस ने ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया है। वहीं उसके पिता ने इसको लेकर सिख समाज को बदनाम करने का आरोप लगाया है।

खालिस्तान समर्थक और लोकसभा सदस्य अमृतपाल सिंह के भाई हरप्रीत सिंह को जालंधर पुलिस ने नशे की हालत में गिरफ्तार किया। जालंधर पुलिस को हरप्रीत सिंह के पास से ड्रग भी बरामद हुआ है।

पिता तरसेम सिंह ने गिरफ्तारी को लेकर कहा, “मेरा बेटा घर से गया था, लेकिन नशे की हालत में कैसे पकड़ा गया, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। यह केवल और केवल सिखों को बदनाम करने की साजिश है।”

सूत्रों की मानें तो, पुलिस ने हरप्रीत सिंह के पास से करीब पांच ग्राम आइस (क्रिस्टल मेथेम्फेटामाइन, एक प्रकार का ड्रग) बरामद की है। जालंधर देहात पुलिस के एसएसपी अंकुर गुप्ता ने हरप्रीत सिंह की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

हरप्रीत से बरामद ड्रग मेथेम्फेटामाइन बताई जा रही है। एसएसपी अंकुर गुप्ता ने कहा कि देर रात ही उसका मेडिकल भी कराया गया। एसएसपी ने कहा कि ड्रग के खिलाफ स्पेशल मुहिम चलाई जा रही है। इसके तहत पिछले तीन सप्ताह से कुछ व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं कुछ व्यक्तियों की प्रॉपर्टी सीज की गई है।

एसएसपी ने कहा कि बीते दिन फिल्लौर से जालंधर आते समय देर शाम हरप्रीत सिंह सड़क किनारे अमृतसर नंबर की क्रेटा गाड़ी में नशा कर रहा था। गाड़ी के शीशे भी काले थे और जाली लगी हुई थी। चैकिंग के दौरान गाड़ी में दो व्यक्ति मौजूद मिले।

इसके बाद पुलिस टीम ने उच्च अधिकारियों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने गाड़ी की चेकिंग की तो गाड़ी से 4 ग्राम आईस बरामद की गई। इसी के साथ 2 फोन बरामद किए गए। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को पकड़ा है।

बता दें कि हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव 2024 में खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर खडूर साहिब लोकसभा क्षेत्र से जीत दर्ज की थी। इसने कांग्रेस प्रत्याशी कुलबीर सिंह जीरा को करीब 2 लाख वोटों से हराया था।

Exit mobile version