मंडी, 7 जून सदर थाना अंतर्गत सैण स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र में मंगलवार शाम को एक महिला सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें महिला ने अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। हालांकि, उसने सुसाइड नोट में कर्ज के दबाव का जिक्र किया है, जिससे पुलिस को अंदाजा है कि आर्थिक तंगी के कारण उसने यह कदम उठाया होगा।
जानकारी के अनुसार, 31 वर्षीय महिला मंडी के सैण स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र में बतौर सीएचओ तैनात थी। कल वह स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी कर रही थी और जरूरी काम निपटा रही थी। जब ग्रामीणों ने स्वास्थ्य केंद्र का आधा खुला दरवाजा और बाहर खड़ी स्कूटी देखी तो उन्होंने पंचायत प्रधान को सूचना दी। मौके पर पहुंचे प्रधान ने महिला सीएचओ को कमरे में फंदे से लटका हुआ पाया। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।
मंडी के एएसपी सागर चंद्र ने बताया कि सुसाइड नोट में किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया गया है, लेकिन कर्ज के बोझ का जिक्र किया गया है। बताया जा रहा है कि महिला का पति सुजानपुर में पटवारी के पद पर तैनात है।