N1Live National एचआईवी संक्रमित दुल्हन से अलग-अलग पांच लोगों ने मनाई सुहागरात, खुलासा होने पर मचा हड़कंप
National

एचआईवी संक्रमित दुल्हन से अलग-अलग पांच लोगों ने मनाई सुहागरात, खुलासा होने पर मचा हड़कंप

Five people celebrated their wedding night separately from the HIV infected bride, there was a stir after the revelation

मुजफ्फरनगर, 24 जून । उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां झूठ बोलकर शादी करने और सुहागरात मनाने के बाद नकली ज्वेलरी लेकर फरार होने वाली एक महिला एचआईवी संक्रमित पाई गई है। मामले का खुलासा होने पर ससुराल पक्ष में हड़कंप मच गया और लोग मेडिकल कराने में जुट गए।

दरअसल मुजफ्फरनगर के तितावी क्षेत्र के खेड़ी दूधाधारी गांव के रहने वाले बादल के बेटे कविन्द्र ने मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद 6 मई को थाना तितावी पुलिस ने दुल्हन साहित सात महिला और पुरुषों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा।

कविंद्र का आरोप था कि इन लोगों ने निक्की नाम की महिला से उसकी शादी कराई थी। उसके बाद दुल्हन उसके घर मे नकदी और ज्वेलरी लेकर फरार हो गयी थी।

कविंद्र की शिकायत पर पुलिस ने दुल्हन सहित 5 महिलाओं और नन्हे, इरशाद सहित 7 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पुलिस द्वारा की गई छानबीन के दौरान आरोपी दुल्हन ने कविंदर से पहले 4 और अन्य लोगों से अपनी शादी करने की बात कबूल की थी।

वहीं आरोपी दुल्हन के जेल जाने के डेढ़ महीने के बाद मेडिकल के दौरान बताया गया कि वह एचआईवी पीड़ित है। जेल अधीक्षक द्वारा जेल में बंद आरोपी दुल्हन का मेडिकल कराया तो मामला खुलकर सामने आ गया। मामले के खुलासे के बाद जनपद में हड़कंप मचा हुआ है। अब सब लोग अपना मेडिकल टेस्ट कराने में लग गए हैं।

पुलिस जांच में सामने आया कि महिला अब तक पांच शादियां कर चुकी है। सुहागरात के बाद वो सामान लेकर फरार हो जाती थी।

Exit mobile version