N1Live National लातेहार में बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे सात नक्सली हथियारों के साथ गिरफ्तार
National

लातेहार में बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे सात नक्सली हथियारों के साथ गिरफ्तार

Seven Naxalites who were preparing to carry out a major incident in Latehar were arrested with weapons.

लातेहार, 24 जून । झारखंड के लातेहार जिले की पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन टीएसपीसी (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी) के सात नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। ये लोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे। इनके पास से कई हथियार और नक्सली पर्चे भी जब्त किए गए हैं।

लातेहार के एसपी अंजनी अंजन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि जिला मुख्यालय के पास ईचाबार गांव में नक्सलियों का एक दस्ता इकट्ठा हुआ है। सूचना के आधार पर सदर थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिन्हा के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई, जिसने रविवार देर शाम दीपक उरांव के घर में मीटिंग कर रहे नक्सलियों को घेर लिया।

गिरफ्तार किए गए नक्सलियों में दीपक उरांव, इस्लाम अंसारी उर्फ रवि, रूपेश कुमार, सुजीत कुमार उर्फ सुजु, रितेश कुमार रवि, संजय भुईयां और अजय सिंह शामिल हैं। सभी पलामू प्रमंडल के अलग-अलग गांवों के रहने वाले हैं। इनके पास से दो लोडेड रिवॉल्वर, एक देसी कट्टा, 315 बोर की चार गोलियां, चार मोबाइल, पांच हजार रुपए नगद, तीन पर्चे और तीन मोटरसाइकिल समेत कई सामान बरामद किए गए हैं।

गिरफ्तार नक्सलियों ने स्वीकार किया है कि उन्होंने लेवी की मांग को लेकर कई ठेकेदारों और व्यवसायियों को धमकी भरे कॉल किए थे। उन्होंने ठेकेदारों के कुछ लोगों के साथ मारपीट भी की थी।

नक्सलियों को गिरफ्तार करने वाली एसआईटी में सब इंस्पेक्टर रंजन कुमार पासवान एवं धर्मवीर सिंह, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर कुबेर प्रसाद देव, रविंद्र महली, उमापद महतो के अलावा पुलिस बल के जवान शामिल थे।

Exit mobile version