N1Live National डूसू के पूर्व अध्यक्ष रौनक खत्री को मिली धमकी, रोहित गोदारा का नाम सामने आया
National

डूसू के पूर्व अध्यक्ष रौनक खत्री को मिली धमकी, रोहित गोदारा का नाम सामने आया

Former DUSU president Raunak Khatri receives threat, Rohit Godara's name surfaces

दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रौनक खत्री को जान से मारने की धमकी दी गई है। कथित तौर पर कुख्यात रोहित गोदारा की ओर से यह धमकी दी गई है। गैंग से जुड़े शख्स ने रौनक के वॉट्सएप पर मैसेज भेजकर पांच करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी है।

जानकारी के अनुसार, रौनक खत्री को वॉट्सएप पर लगातार धमकी भरे संदेश और कॉल किए गए। धमकी देने वाले ने साफ शब्दों में कहा कि पांच करोड़ रुपए दे दे, नहीं तो मरने के लिए तैयार हो जा। एक विदेशी नंबर से ये धमकी भरे संदेश भेजे गए हैं।

धमकी देने वाले ने रौनक खत्री को वॉट्सएप पर कई बार कॉल भी किया। हालांकि, रौनक की ओर से जवाब न मिलने पर सख्स ने आगे लिखा, “फोन नहीं उठा रहा तो गोली खाने के लिए तैयार रह।”

इस संबंध में रौनक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि अज्ञात नंबर से उसे कई बार कॉल भी किए गए और व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर पांच करोड़ रुपए की मांग की गई। धमकी भेजने वाले ने कहा कि मांग पूरी न होने पर गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह धमकी वास्तव में रोहित गोदारा गैंग ने दी है या उसके नाम का इस्तेमाल कर कोई और व्यक्ति खौफ फैलाने की कोशिश कर रहा है। दिल्ली पुलिस के साइबर विंग और क्राइम ब्रांच को मामले की जांच सौंपी गई है।

Exit mobile version