अमरोहा (उत्तर प्रदेश), 10 जून । उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के मनोटा गांव के पास सोमवार को दो तेज रफ्तार कारों की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतकों की पहचान लकी, सलमान, शाहरुख और शाहनवाज के रूप में हुई है। सभी दिल्ली के रहने वाले थे।
अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित गजरौला से बुलंदशहर जा रहे थे।
हसनपुर के सर्किल ऑफिसर (सीओ) दीप कुमार पंत ने बताया, “यह हादसा अमरोहा जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के मनोटा पुल के पास उस समय हुआ, जब तेज रफ्तार दो कारों में टक्कर हो गई। चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी कार में सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।”
मृतक आपस में करीबी दोस्त थे और यूट्यूबर भी थे। वे किसी काम से बुलंदशहर जा रहे थे, तभी रास्ते में यह हादसा हो गया।
चारों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।
–