N1Live National अमित शाह, नितिन गडकरी और राजनाथ सिंह से मिले योगी आदित्यनाथ
National

अमित शाह, नितिन गडकरी और राजनाथ सिंह से मिले योगी आदित्यनाथ

Yogi Adityanath met Amit Shah, Nitin Gadkari and Rajnath Singh

नई दिल्ली, 10 जून । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी और राजनाथ सिंह से मुलाकात कर उन्हें केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में फिर से मंत्री बनने पर बधाई दी। बताया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ की आज ही भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात हो सकती है।

नड्डा ने भी रविवार को राष्ट्रपति भवन में केंद्रीय मंत्री के तौर पर शपथ ली है।

योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात की तस्वीर को एक्स पर शेयर करते हुए कहा, “माननीय केंद्रीय मंत्री अमित शाह जी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट कर उन्हें बधाई दी। अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने हेतु आपका हार्दिक आभार!”

नितिन गडकरी के साथ मुलाकात की तस्वीर को साझा करते हुए योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर कहा, “नई दिल्ली में आज माननीय केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें बधाई दी। अपना अमूल्य समय प्रदान करने हेतु आपका हार्दिक आभार!”

राजनाथ सिंह के साथ मुलाकात की तस्वीर को शेयर करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने एक्स पर कहा, “माननीय केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह जी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट कर उन्हें बधाई दी। अपना अमूल्य समय प्रदान करने हेतु आपका हार्दिक आभार!”

लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद भाजपा ने एनडीए के सहयोगी दलों के साथ मिलकर केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार का गठन कर लिया है। हालांकि उत्तर प्रदेश में आए चुनावी नतीजों ने पार्टी आलाकमान को चिंतित कर दिया है और पार्टी इसकी समीक्षा भी कर रही है।

आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी ने रविवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद सोमवार सुबह कार्यालय पहुंचकर प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभाल लिया। उनके साथ 71 मंत्रियों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली।

राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित 30 नेताओं ने कैबिनेट मंत्री, 5 ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 36 ने राज्य मंत्री के तौर पर शपथ ली।

बताया जा रहा है कि आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा भी कर सकती हैं।

सोमवार शाम को 5 बजे मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के कैबिनेट की पहली बैठक भी होनी है।

Exit mobile version