September 17, 2025
National

गोंडा : स्वास्थ्य केंद्र निर्माण घोटाले में सपा के पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव समेत पांच पर एफआईआर

Gonda: FIR against five people including former SP MLA Mukesh Srivastava in health center construction scam

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में स्वास्थ्य केंद्र निर्माण में हुए घोटाले के मामले में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

यह मामला वर्ष 2017-18 में हलधरमऊ और कटरा बाजार ब्लॉक में हुए सीएचसी निर्माण कार्य से जुड़ा है, जिसमें करोड़ों की सरकारी धनराशि में अनियमितता बरती गई।

इस घोटाले में पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव के साथ-साथ उनके पिता राजेंद्र श्रीवास्तव को भी आरोपी बनाया गया है। जांच में सामने आया कि बिना किसी टेंडर प्रक्रिया के ही पूर्व विधायक के पिता की फर्म को ठेका दे दिया गया। यही नहीं, 4.16 लाख रुपए की राशि भी गलत तरीके से फर्म को ट्रांसफर की गई।

इस मामले की जांच विजिलेंस टीम द्वारा की गई, जिसमें पूर्व विधायक सहित कुल पांच लोगों को दोषी पाया गया। इस कार्रवाई के बाद अयोध्या सेक्टर के विजिलेंस थाने में संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गई है। दर्ज मुकदमे में गबन और साजिश रचने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

विजिलेंस की रिपोर्ट के अनुसार, यह सारा खेल वर्ष 2017-18 में रचा गया, जब गोंडा के हलधरमऊ और कटरा बाजार ब्लॉकों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण कार्य किए जा रहे थे।

इस घोटाले में बहराइच और गोंडा जिले के पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है। उन पर निर्माण कार्य की निगरानी और फंड के लेन-देन में लापरवाही और मिलीभगत के आरोप हैं।

सरकार की ओर से जब यह मामला सामने आया, तो विजिलेंस जांच के आदेश दिए गए थे, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद यह कार्रवाई की गई। अब यह केस गहन जांच के दौर में है, और आने वाले समय में और भी कई खुलासे हो सकते हैं।

Leave feedback about this

  • Service