N1Live National हेमंत सोरेन के करीबी अमितेश सहाय के ठिकानों पर जीएसटी की रेड
National

हेमंत सोरेन के करीबी अमितेश सहाय के ठिकानों पर जीएसटी की रेड

GST raid on the premises of Amitesh Sahay, close to Hemant Soren

धनबाद, 13 फरवरी। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी उद्योगपति-व्यवसायी और झामुमो के नेता अमितेश सहाय के ठिकानों पर सोमवार को सेंट्रल जीएसटी की टीम ने छापेमारी की है। अमितेश सहाय का कोयला, टीएमटी और होटल के व्यवसाय में दखल है।

हेमंत सोरेन के करीबी होने के कारण वह धनबाद में जाना-पहचाना नाम हैं। बताया जा रहा है कि टैक्स चोरी के मामले को लेकर जीएसटी की टीम ने गोविंदपुर स्थित जय टीएमटी और बिरला सीमेंट के कार्यालय में दबिश दी है। अमितेश सहाय के बिजनेस पार्टनर श्याम शर्मा के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

Exit mobile version