गुरुग्राम, 20 जून जिला नगर योजनाकार मनीष यादव ने बुधवार को यहां बताया कि नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने बुधवार को गुरुग्राम जिले के फर्रुखनगर, खुर्रमपुर और मुबारकपुर क्षेत्रों में बन रही नौ अनधिकृत कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया।
फर्रुखनगर में टीम ने करीब 24 एकड़ में फैली सात अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई की। जेसीबी मशीनों की मदद से 43 नमीरोधी कोर्स (डीपीसी), एक सर्विस स्टेशन, एक संरचना और 100 मीटर की दीवार को जमींदोज कर दिया गया।
टीम ने खुर्रमपुर गांव में करीब साढ़े तीन एकड़ में बनी छह डीपीसी और 150 मीटर दीवार को भी ध्वस्त कर दिया। दो एकड़ में बन रही अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई करते हुए टीम ने यहां 12 डीपीसी को भी ध्वस्त कर दिया।
ध्वस्तीकरण कार्रवाई के दौरान जिला प्रशासन द्वारा सहायक नगर नियोजक दिनेश सिंह को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था।