N1Live Haryana हरियाणा सरकार के 100 दिन पूरे, सीएम सैनी बोले- ‘जनता चाहती है कि यूसीसी देश में लागू हो’
Haryana

हरियाणा सरकार के 100 दिन पूरे, सीएम सैनी बोले- ‘जनता चाहती है कि यूसीसी देश में लागू हो’

Haryana government completes 100 days, CM Saini said - 'People want UCC to be implemented in the country'

हरियाणा सरकार के 100 दिन का कार्यकाल पूरा होने पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को चंडीगढ़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने नायब सरकार के 100 दिनों के कार्यकाल पर बनी पुस्तक का विमोचन किया। साथ ही 100 दिन में सरकार द्वारा किए गए कामों के बारे में जानकारी दी। सीएम सैनी ने बताया कि साल 2014 से अब तक हमारी सरकार ने हरियाणा को आगे बढ़ाने का काम किया है।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, “यूसीसी को लेकर पूरे देश में चर्चा चल रही है। जब सही समय आएगा, तब उस पर फैसला किया जाएगा। देश की जनता चाहती है कि यूसीसी को लागू किया जाए।”

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर हुए हमले की निंदा की। उन्होंने कहा, “बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ा जाना, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। महापुरुषों की प्रतिमा के साथ किसी तरह का खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने संविधान गौरव दिवस इस वर्ष मनाने का निर्णय लिया है। उनके सम्मान में हम लगातार कार्यक्रम कर रहे हैं और लोगों के बीच जाकर उन्हें जागरूक भी कर रहे हैं।”

सीएम सैनी ने सरकार के 100 दिन के काम के बारे में बताया। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन आज पूरे हो गए हैं। हमारी सरकार आने से पहले हरियाणा कई बीमारियों से ग्रसित था, जिसमें परिवारवाद, क्षेत्रवाद और भेदभाव शामिल हैं। हरियाणा में पहले युवाओं में अविश्वास था, वे जानते थे कि हरियाणा में नौकरी पढ़ने से नहीं बल्कि विधायक और मंत्रियों के घर चक्कर काटने से मिलेगी। उनके माता-पिता इंतजाम करते थे, तब जाकर उन्हें नौकरी मिलती थी। मगर भाजपा की सरकार ने हरियाणा में बदलाव लाने का काम किया।”

उन्होंने कहा, “भाजपा की सरकार बनने के बाद प्रदेश में मजबूती से बदलाव किया गया और धीरे-धीरे क्षेत्रवाद को खत्म करने का काम किया गया। अब प्रदेश के युवाओं में विश्वास जगा है और हमारी सरकार ने गरीबों के जीवन में बड़ा बदलाव लाया है।”

सीएम सैनी ने अपनी सरकार द्वारा किए गए कामों को गिनाते हुए कहा, “पढ़ी-लिखी पंचायतों वाला हरियाणा देश का पहला राज्य बना है। सरकारी कर्मचारियों के लिए ट्रांसफर नीति लाई गई, जिससे उन्हें सम्मान मिल पाया है। 95 प्रतिशत सरकारी कर्मचारी हमारी ट्रांसफर पॉलिसी से संतुष्ट हैं। हम देश के पहले राज्य हैं, जिन्होंने इसे लागू किया है। इसके अलावा हरियाणा में परिवार पहचान पत्र बनाए गए, जिससे घर बैठे 52 लाख परिवारों को 400 से अधिक योजनाओं का लाभ सरकार ने दिया है।”

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सामाजिक सुरक्षा पेंशन लेकर आई, जिससे घर बैठे बुजुर्गों को फायदा पहुंचा। कांग्रेस की 10 वर्षों की सरकार के दौरान सिर्फ 17 लाख बुजुर्गों को पेंशन मिलती थी। हालांकि, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत जिस भी बुजुर्ग की उम्र 60 साल हो रही है, उसे किसी ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे और पोर्टल के माध्यम से घर बैठे ही पेंशन मिल रही है। हरियाणा में पोर्टल सिस्टम लागू होने से यहां के लोगों को सीधे तौर पर फायदा हुआ है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने किसानों के लिए भी काफी काम किया है। ‘मेरी फसल, मेरा ब्योरा’ के तहत 12 लाख किसानों के खाते में 1 लाख 25 हजार करोड़ भेजने का काम किया गया। आयुष्मान कार्ड के साथ चिरायु योजना को जोड़ा गया है। इसके तहत हरियाणा के गरीबों को लाभ मिला है। प्रदेश में 1 करोड़ 20 लाख 36 हजार चिरायु कार्ड ऑनलाइन ही बनाए गए हैं।

Exit mobile version