हरियाणा सरकार ने चालू 2025 मानसून के दौरान भारी वर्षा या जलभराव के कारण खरीफ फसलों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए किसानों को क्षतिपूर्ति पोर्टल खोला है।
डीसी पार्थ गुप्ता ने कहा कि जिन गांवों में फसलें नष्ट हो गई थीं, वहां के किसानों ने जिला प्रशासन से पोर्टल खोलने का अनुरोध किया था। उन्होंने कहा, ‘‘किसानों को राहत देने के लिए सरकार ने फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए यह पोर्टल पांच सितंबर तक खोल दिया है।’’
डीसी ने कहा कि छछरौली तहसील, व्यासपुर तहसील, जगाधरी तहसील और साढौरा उप-तहसील के विभिन्न गांवों के प्रभावित किसान 5 सितंबर तक पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।