March 28, 2024
Haryana

हरियाणा में बढ़ेगे रोजगार के अवसर, 28000 करोड़ रूपए निवेश करेगी सरकार

चंडीगढ़। हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर हिसार एविएशन हब, राखीगढ़ी में ऐतिहासिक महत्व स्थल सहित प्रदेश के विकास को लेकर कई विषयों पर चर्चा की है। इसकी जानकारी उन्होंने मंगलवार को झज्जर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी। डिप्टी सीएम चौटाला ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ड्रीम प्रोजेक्ट हिसार एविएशन हब के विकास को लेकर चर्चा हुई है।

उन्होंने कहा कि हिसार में एविएशन हब विकसित होने से हरियाणा की तस्वीर बदलेगी। डिप्टी सीएम चौटाला ने कहा कि आज पोर्ट कार्गो से ज्यादा एयर कार्गो का महत्व है इसलिए यूएई, सिंगापुर जैसे अन्य देशों की तर्ज पर यहां एयर कार्गो स्कैनिंग में रियायतें देने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया है और इस विषय पर पीएम ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए है।

डिप्टी सीएम चौटाला ने कहा कि हड़प्पा संस्कृति से जुड़े राखीगढ़ी को विकसित करने के लिए भी उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि समय पर राखीगढ़ी विकसित होने पर पर्यटन के विजन को बढ़ावा मिलेगा। डिप्टी सीएम चौटाला ने कहा कि राखीगढ़ी विकसित होने से दुनिया भर से पर्यटक यहां आएंगे और इतिहास की शिक्षा में हरियाणा को महत्व मिलेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र ने 2020-21 के बजट में 500 करोड़ रूपए राखीगढ़ी के विकास के लिए लिए रखा था।

Leave feedback about this

  • Service