N1Live Himachal हिमाचल में पर्यटकों ने तोड़ा पांच साल का रिकार्ड
Himachal

हिमाचल में पर्यटकों ने तोड़ा पांच साल का रिकार्ड

मॉनसून के बढ़ते इंतजार के चलते सैलानी हिमाचल के पहाड़ी क्षेत्रों की ओर रुख कर रहे हैं। वीकेंड के चलते बाहरी राज्यों के पर्यटकों की आमद में भारी इजाफा हुआ है। इस दौरान प्रदेश भर के होटल, रिजॉर्ट पूरी तरह पैक हो गए हैं। वहीं पहाड़ों में बर्फ देखने को भी सैलानियों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। पर्यटकों को पार्किंग में गाडिय़ां पार्क करने को जगह भी नहीं मिल रही है। प्रदेश की सड़कों पर कई घंटे जाम लग रहे हैं, जिससे यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार इस साल हिमाचल प्रदेश में आने वाले पर्यटकों ने पिछले पांच साल का रिकार्ड तोड़ा है।

हर सप्ताह वीकेंड पर इन दिनों यही स्थिति देखने को मिल रही है। मई महीने तक प्रदेश में रिकार्ड 66 लाख 79 हजार 145 देशी और विदेशी पर्यटक हिमाचल घूमने पहुंचे हैं। प्रदेश में 2017 के बाद मई महीने तक इतनी भारी तादाद में पर्यटक हिमाचल घूमने आए हैं, जिससे प्रदेश में पर्यटन कारोबार में उछाल दर्ज किया गया है। मई के आंकड़ों पर नजर डालें, तो प्रदेश में इस साल सबसे ज्यादा पर्यटकों की आमद मई महीने में ही हुई है। यह आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।

Exit mobile version