हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय नवंबर से सभी स्नातकोत्तर डिग्री और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं आयोजित करने के लिए तैयार है।
इसमें विषम सेमेस्टर (नियमित और पुनः उपस्थित) और सम सेमेस्टर (पुनः उपस्थित) के विद्यार्थी, तथा सीडीओई (आईसीडीईओएल) के स्नातकोत्तर डिग्री और डिप्लोमा विद्यार्थी (जनवरी बैच – सम सेमेस्टर नियमित/पुनः उपस्थित और सम सेमेस्टर पुनः उपस्थित) शामिल हैं।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. श्याम लाल कौशल ने बताया कि फॉर्म विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.pgexams.hpushimla.in और www.nexams.hpushimla.in पर उपलब्ध होंगे। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने के बाद अभ्यर्थियों को हार्ड कॉपी प्रिंट करके अपनी योग्यता के समर्थन में सभी प्रमाण पत्रों के साथ सहायक रजिस्ट्रार (परीक्षा-II) को निर्धारित समय सीमा के भीतर जमा करवाना होगा, अन्यथा उनकी उम्मीदवारी पर विचार नहीं किया जाएगा।
पुराने छात्रों के लिए परीक्षा फार्म विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.hpuniv.ac.in पर उपलब्ध हैं।
सी.ई.ई. ने कहा कि विश्वविद्यालय में परीक्षा फार्म प्राप्त करने की अंतिम तिथि बिना विलम्ब शुल्क के 11 नवम्बर निर्धारित की गई है तथा इसके बाद विश्वविद्यालय के नियमों के अनुसार विलम्ब शुल्क लिया जाएगा।