March 28, 2024
Himachal

कालका-शिमला हाईवे पर लैंडस्लाइड  

सोलन/चंबा. हिमाचल प्रदेश में लगातार 12 घंटे से पानी बरस रहा है. अब सूबे में तबाही की तस्वीरें सामने आने लगी हैं. सोलन जिले में कंडाघाट के पास कालका शिमला नेशनल हाईवे बंद हो गया है. यहां पर लैंडस्लाइड हुआ है. वहीं, चंबा 40 सवारों को लेकर जा रही पंजाब रोडवेज की बस बाल बाल हादसे का शिकार होने से बच गई.

जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह सोलन जिले में कंडाघाट के पास लैंडस्लाइड हुआ है और हाईवे बंद हो गया है. चम्बा जिला के डलहौजी क्षेत्र के पंचकूला में बड़ा हादसा होते-होते टल गया है. पंजाब रोडवेज की बस सड़क के साथ डंगे पर लटक गई.  बस में करीब 40 से ज्यादा सवारियां सवार थी. यह बस डलहौजी से जालंधर के लिए जा रही थी. मौसम की खराबी है और धुंध की वजह से यह हादसा हुआ है  और फिलहाल सभी सवारियां सुरक्षित हैं.

 

Leave feedback about this

  • Service