April 23, 2024
Himachal

President Ram Nath Kovind will reach Dharamsala

केन्द्रीय विश्वविद्दालय के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति करेंगे शिरकत

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचेगे धर्मशाला

राष्ट्रपति छात्रों को बांटेगे डिग्रीयां

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में जहां देश की बड़ी – बड़ी राजनीतिक हस्तियां इन दिनों शिरकत कर रही हैं,  वहीं अब अगले महीने की दस तारीख को खुद देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद धर्मशाला आने वाले हैं। बता दें कि 10 जून को केंद्रीय विश्वविद्यालय अपना 6ठा दीक्षांत समारोह आयोजित कर रहा है जो कि इससे पहले साल 2019 के सिंतबर महीने में आयोजित किया गया था और कोविड काल के दौरान स्थिगत हो गया था,  मगर इस बार फिर से भव्य तरीके से मनाया जा रहा है।  हालांकि राष्ट्रपति का धर्मशाला में आगमन कम समय के लिए है,  लेकिन धर्मशाला आगमन इस जनपद की जनता के लिए अपने आप में ही एक बड़ी बात के तौर पर देखा जा सकता है। केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतप्रकाश बंसल ने राष्ट्रपति को दीक्षांत समारोह के लिए आमंत्रित किया और राष्ट्रपति की ओर से भी यह आमंत्रण स्वीकार किया।  जानकारी के अनुसार इस दीक्षांत समारोह में तीन बैच की डिग्रियां देय हो चुकी हैं जिसमें स्वर्ण पदक और पीएचडी डिग्री होल्डर्स शामिल होंगे। कुलपति बंसल ने बताया कि सिर्फ एक बैच के ही डिग्री होल्डर्स को राष्ट्रपति अपने हाथों से डिग्रियां आबंटित कर पाएंगे, जिनकी संख्या 585 है और ये सभी 2017 बैच के ही छात्र होंगे। इसके अलावा बाकि दो बैचों के छात्रों को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान,  केंद्रीय खेल, सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर भी डिग्रियां आबंटित करेंगे।  इस दौरान प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर,  मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर,  प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोबिंद सिंह ठाकुर  समेत कई अन्य हस्तियां भी इस दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी।

बाइट- प्रो. एसपी बंसल,  वीसी,  सीयुएचपी

धर्मशाला से एनवन लाईव के लिए राहुल चावला की रिपोर्ट

Leave feedback about this

  • Service