April 19, 2024
Himachal

फल-सब्जियों के दाम छू रहे आसमान,टमाटर 50 और 150 रुपये प्रति किलो बिक रहा मटर

शिमला, हिमाचल प्रदेश में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे है, शिमला के सर्द और सुहावने मौसम में भी गृहणियों के पसीने छूटने लगे है. रोज़ाना जरूरत की चींज़ें और सब्जियों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. हालांक सब्जियों-फलों की कीमत बढ़ने का सबसे बड़ा कारण बरसात का माना जा रहा है. भारी बारिश होने की वजह से मौसमी सब्जियां खेतों में ही खराब हो गई हैं और लैंडस्लाइड होने के कारण तैयार माल समय रहते सब्जी मंडी तक नहीं पहुंच पाया. मंडी में आई फसलों को स्टोर में रखने का कोई साधन न होने की वजह से सब्जियां ज़्यादा दिन तक नहीं टिक पा रही हैं और इस कारण सब्जियों के दामों में कटौती होने की बजाय, बढोतरी हुई है.
सब्जी मंडी शिमला में टमाटर 50 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिल रहा है और मटर 150 रुपये प्रति किलो. फलों के दामों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. बाहरी राज्यों से आने वाले फल जैसे अमरूद, पपीता के दाम बढ़ गए है. बता दें कि अमरूद 100 रुपए प्रति किलो के हिसाब से मार्केट में मिल रहा है, जो कि राजस्थान से आया है. वहीं पपीता कर्नाटक से आ रहा है और 70 रुपये प्रति किलो बिक रहा है.
सब्जी मंडी के प्रधान का कहना है कि इस बरसाती सीज़न स्टॉक कम आने की वजह से दामों में बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने बताया कि महंगाई का असर खरीददार और दुकानदार दोनों पर पड़ा है और इस बार मंहगाई की वजह से काम बिल्कुल मंदा है.

Leave feedback about this

  • Service