N1Live Himachal कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पर बनेगी हिमाचल की दूसरी सबसे लंबी सुरंग
Himachal

कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पर बनेगी हिमाचल की दूसरी सबसे लंबी सुरंग

हिमाचल, की दूसरी सबसे लंबी सुरंग कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पर बनेगी। अटल टनल के बाद यह दूसरी सबसे लंबी सुरंग होगी, और संजौली शहर के ठीक नीचे से होकर गुजरेगी। इस सुरंग की लंबाई 2.66 किलोमीटर होगी। सुरंग का डिजाइन तैयार हो चुका है। NHAI ने इसके निर्माण की अनुमति दे दी है। कालका-शिमला नेशनल हाई-वे का करीब सवा पांच किलोमीटर हिस्सा सुरंग से होकर गुजरेगा। NHAI ने इस मार्ग पर पांच सुरंग निर्माण का फैसला किया है और टेंडर भी जारी कर दिए हैं। कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर कैंथलीघाट से शिमला तक आखिरी हिस्से के निर्माण में यह सुरंग प्रस्तावित है।
नेशनल हाई-वे के इस हिस्से के लिए पूर्व में भी टेंडर जारी हुए थे। पुराने टेंडर में सुरंग का प्रस्ताव नहीं था, जबकि दोबारा से तैयार DPR में अब सुरंग को शामिल किया गया है। इस मार्ग की बात करें तो 28.46 किलोमीटर लंबे इस नेशनल हाई-वे को फोरलेन बनाया जा रहा है। इसकी कुल लागत 3915 करोड़ रुपए आंकी गई है। सोलन और कुमारहट्टी के बीच भी करीब एक किलोमीटर लंबी सुरंग बड़ोग में बनाई जा चुकी है, जबकि कैंथलीघाट और सोलन के बीच कंडाघाट में एक अन्य सुरंग का निर्माण चल रहा है। इन दोनों सुरंगों को मिलाकर इस समूचे मार्ग पर कुल सात सुरंग बनने वाली हैं। इनमें सबसे लंबी सुरंग 2.66 किलोमीटर जबकि सबसे छोटी सुरंग 242 मीटर की होगी। यह दोनों सुरंग तीन साल की अवधि में बनकर तैयार होगा।

Exit mobile version